Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी ने मलेशिया में तोरण द्वार का उद्घाटन किया

Published

on

कुआलालंपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मलेशिया दौरे के तीसरे दिन, हिंदू और बौद्ध मंदिरों, पारंपरिक प्रवेश द्वार 'तोरण द्वार', तोरण द्वार भारत-मलेशिया की दोस्ती का प्रतीक

Loading

कुआलालंपुर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मलेशिया दौरे के तीसरे दिन सोमवार को यहां हिंदू और बौद्ध मंदिरों के लिए एक पारंपरिक प्रवेश द्वार ‘तोरण द्वार’ का उद्घाटन कर मलेशिया के साथ भारत के सांस्कृतिक संबंधों पर रोशनी डाली। मोदी ने यहां ब्रिकफील्ड्स में मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक संग मिलकर संयुक्त रूप से तोरण द्वार का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “यह तोरण पत्थर पर सिर्फ एक कलाकारी नहीं है। यह दो देशों को जोड़ता है और उनकी महान संस्कृतियों की मिसाल देता है।” ब्रिकफील्ड्स स्थानीय स्तर पर ‘लघु भारत’ नाम से मशहूर है। मोदी ने कहा कि सर्वप्रथम सम्राट अशोक ने मध्य प्रदेश में प्रवेश द्वार बनवाया था और उसे भगवान बुद्ध को समर्पित किया था। वहीं, उनके मलेशिया के समकक्ष रजाक ने प्रवेश द्वार को भारत-मलेशिया की दोस्ती का प्रतीक बताया। रजाक ने कहा, “तोरण द्वार भारत-मलेशिया की दोस्ती का प्रतीक है। यह सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक को एक प्रवेश द्वार प्रदान करता है।”

मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश पूरे एशिया में गूंजता है और नव उद्घाटित तोरण द्वार मलेशिया एवं भारत के रिश्तों में एक मील का पत्थर है। मोदी ने कहा, “मुझे यकीन है कि आने वाले समय में भारत और मलेशिया के संबंध और मजबूत एवं गहरे होंगे।” उन्होंने कहा, “तोरण द्वार का उद्घाटन दिखाता है कि भारत-मलेशिया के संबंध आर्थिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक भी हैं।” राजधानी कुआलालंपुर में स्थित यह प्रवेश द्वार सांची स्तूप के डिजाइन से प्रेरित है और इसके निर्माण का पूरा खर्च भारत ने उठाया है। मलेशिया की करीब तीन करोड़ की आबादी में से 20 लाख लोग भारतीय मूल के हैं।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending