प्रादेशिक
झांसी को स्मार्ट सिटी बनाने को ऑनलाइन वोटिंग
झांसी (यूपी)। स्मार्ट सिटी के लिए जन सहभागिता को लेकर झांसी के काफी पिछड़ने पर नगर पालिका ने वोटिंग के लिए चलाए जाने वाले अभियान को और तेज कर दिया। नगर निगम ने महानगर क्षेत्र में कई स्थानों पर शिविर लगाए हैं। वहीं, व्यापरियों ने वोटिंग में सहयोग करने के उद्देश्य से बाजार क्षेत्र में शिविर लगाया है।
स्मार्ट सिटी के दायरे में झांसी के आने के बाद नगर निगम को जिम्मेदारी दी गई कि वह नगर वासियों से राय लेकर डाटा फीडिंग कराए, ताकि पता चल सके कि नगर को स्मार्ट सिटी बनने पर लोगों की क्या राय है। प्रावधान के अनुसार, अगर वोटिंग का प्रतिशत कम रहा तो झांसी स्मार्ट सिटी नहीं बन पाएगा। पूर्व में नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने वार्डो में शिविर लगाकर तथा घर-घर जाकर लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित किया। लेकिन अपेक्षाकृत वोटिंग काफी कम हुई।
इधर, नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने नगरवासियों से स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि झांसी के स्मार्ट सिटी बनने से लोगों काफी सुविधाएं मिलेंगी, उनकी कई समस्याओं का स्वत: हल हो जाएगा। अरुण प्रकाश ने कहा, “बेहतर सुविधा और स्वच्छ वातावरण के लिए हमें सभी नगरवासियों से सहयोग की अपेक्षा है। सभी नगरवासी नगर की बेहतरी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें, जिससे आपका यह शहर स्मार्ट सिटी बन सके।”
वहीं महापौर किरन वर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए जन जागरूकता जरूरी है। उन्होंने भी लोगों से वोट करने की अपील की और कहा कि जनता का दिया वोट झांसी के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने कई स्थानों पर ऑनलाइन वोटिंग की व्यवस्था की है। नगरवासी आकर इस अभियान में अपना सहयोग दें, जिससे उनके बेहतर भविष्य के लिए तैयार की जा रही योजना को मूर्त रूप दिया जा सके।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा