Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जिया खान ने आत्महत्या की : सीबीआई

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत मामले में जांच कर रहा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इस नतीजे पर पहुंचा कि जिया ने अभिनेता सूरज पंचोली के साथ अपने संबंध खराब होने के कारण तीन जून, 2013 को खुदकुशी कर ली। सीबीआई ने इस मामले में दस्तावेजों और अन्य सामग्रियों के अध्ययन के बाद बुधवार को अपने आरोप-पत्र में कहा कि फॉरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञों का मानना है कि मौत की की प्रकृति ‘आत्महत्या’ जैसी है। पोस्टमार्टम विशेषज्ञों ने भी इससे सहमति जताई।

सीबीआई के मुताबिक, जिया खान द्वारा लिखे गए तीन पृष्ठों के अहस्ताक्षरित आत्महत्या नोट के फॉरेंसिक विश्लेषण से अभिनेत्री की ‘कथित मानसिक स्थिति और आत्महत्या के कारणों एवं परिस्थितियों का पता चलता है।’ अभिनेता सूरज पंचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। सूरज पर हत्या का मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया गया था।

सीबीआई ने सूरज के खिलाफ लगे आरोपों पर जोर देते हुए कहा, “नफीसा रिजवी उर्फ जिया खान द्वारा लिखे गए आत्महत्या नोट में सूरज के व्यवहार और सूरज के साथ जिया के अंतरंग संबंधों का उल्लेख किया गया है। सूरज द्वारा जिया की शारीरिक प्रताड़ना, मानसिक और शारीरिक यातना का भी जिक्र है, जिस वजह से जिया ने कथित तौर पर आत्महत्या की।”

बताया जाता है कि जिया (25) चार सप्ताह की गर्भवती थी और उसने आत्महत्या करने से पहले अपना गर्भपात कराया था। वह 2012 में फेसबुक के जरिये सूरज के संपर्क में आई थी और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। तीन जून 2013 को जिया ने सूरज का घर छोड़ दिया, जहां वह पिछले दो-तीन दिनों से सूरज के साथ रह रही थी।

जिया और सूरज के बीच मोबाइल पर मैसेज के जरिए काफी कहा-सुनी हुई, जिसमें जिया ने सूरज पर दोनों की एक मित्र से हुई सूरज की मुलाकात छिपाने का आरोप लगाया। सीबीआई ने कहा कि इस संबंध में सूरज ने अपने मोबाइल से जिया के बीबीएम (ब्लैकबेरी मैसेंजर) संदेश डिलीट कर दिए।

उसके बाद, जिया ने आधी रात को सूरज को फोन किया और उनके बीच काफी कहा-सुनी हुई। सूरज ने अपने फोन से जिया को कई अपमानजनक और आरोपात्मक संदेश भेजे। जिया की मां राबिया जब घर पहुंचीं तो उन्होंने बेटी को कमरे में पंखे से लटकते पाया। उन्होंने ही इसकी सूचना पुलिस को दी। राबिया ने अक्टूबर 2013 में बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा कि उसकी बेटी की हत्या हुई है। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending