नेशनल
हैदराबाद में पुलिस ने ‘बीफ फेस्टिवल’ किया नाकाम, कई हिरासत में
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश की पुलिस ने गुरुवार को यहां के उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर को सील कर बीफ फेस्टिवल (गोमांस महोत्सव) मनाने के कुछ छात्र संगठनों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। बीफ फेस्टिवल के खिलाफ छात्रों का एक गुट पोर्क फेस्टिवल (सूअर मांस महोत्सव) मनाने वाले थे और इन दोनों गुटों से अलग कुछ छात्रों ने गौ पूजा करने की योजना बनाई थी। पुलिस ने छात्रों के तीनों गुटों के बीच झड़प होने की आशंका के मद्देनजर यह कार्रवाई की। संभावित अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राजा सिंह और दर्जनों छात्रों व विभिन्न संगठनों के कार्यकताओं को गिरफ्तार कर लिया।
राजा सिंह को सुबह धूलपेट क्षेत्र में उनके घर से एहतियातन हिरासत में ले लिया गया, क्योंकि वह कुछ दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में की जाने वाली ‘गौ माता पूजा’ में शामिल होने वाले थे। गौ रक्षा दल की महिला कार्यकर्ताओं को भी उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वे परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थीं।
परिसर के भीतर और उसके आसपास बुधवार की रात से ही चल रही तलाशी के दौरान कई छात्रों को हिरासत में लिया गया। विश्वविद्यालय व पुलिस प्रशासन ने किसी भी समारोह के आयोजन की मंजूरी नहीं दी थी, इसलिए परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।
सिटी सिविल कोर्ट ने गोमांस के भोज की इजाजत नहीं दी थी और बुधवार को हैदराबाद उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था। इसके बाद परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। हालांकि कुछ वामपंथी और दलित छात्र संगठनों ने खाने के अधिकार को मानवाधिकार मानते हुए मानवाधिकार दिवस पर गोमांस महोत्सव मनाने का ऐलान किया था। उनका कहना था कि जिस देश में गाय के सम्मान में इंसान की हत्या की जाती हो, वहां पाखंडियों को जवाब देने का यही सही तरीका है।
दूसरी ओर, दक्षिणपंथी संगठनों ने हर हाल में इस समारोह को रोकने की धमकी दी थी और उनमें से कुछ ने उसके विरोध में पोर्क समारोह और गोमाता पूजा के आयोजन की योजना बनाई थी।
इसी बीच, धार्मिक नेता स्वामी परिपूर्णानंद सरस्वती व उनके अनुयायियों और कुछ भाजपा नेताओं ने विश्वविद्यालय परिसर से पांच किलोमीटर दूर ‘गौ रक्षा दिवस’ मनाया। उन्होंने बीफ फेस्टिवल मानने की योजना की निंदा करते हुए कहा कि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत होंगी, क्योंकि गाय को पवित्र माना जाता है।
नेशनल
केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के
कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।
सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।
चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट
पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।
-
लाइफ स्टाइल10 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार