Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नक्सलवाद से जल्द मुक्त होगा छत्तीसगढ़ : रमन

Published

on

नक्सलवाद से जल्द मुक्त, छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल

Loading

रायपुर| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यहां शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित राज्य मुख्यालय में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) अधिकारियों के दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कहा कि सबके समन्वित प्रयासों से जल्द ही यह प्रदेश नक्सलवाद की समस्या से मुक्त होगा। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ सेक्टर के प्रतीकचिह्न् का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री ने राज्य में सीआरपीएफ के परिचालनिक अभियानों की प्रशंसा की और कहा कि सबके समन्वित प्रयासों से जल्द ही यह प्रदेश नक्सलवाद की समस्या से मुक्त होगा। सम्मेलन में राज्य सरकार के मुख्य सचिव विवेक ढांड, पुलिस महानिदेशक ए.एन.उपाध्याय और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों ने सम्मेलन में प्रस्तुतिकरण (प्रजेंटेशन) के जरिए बताया कि छत्तीसगढ़ में तैनात पुलिस बल के वर्ष 2015 के अभियानों की समीक्षा करने और वर्ष 2016 में इसे प्रभावकारी बनाने के विषयों पर विचार-विमर्श कर प्रभावी रणनीति बनाने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। ज्ञातव्य है कि राज्य में वर्ष 2003 से दुर्गम एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवान बड़ी संख्या में तैनात हैं और उनके द्वारा परिचालनिक अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में सीआरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से संबंधित विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (मध्यजोन) के विशेष महानिदेशक दुर्गा प्रसाद, महानिदेशालय के पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) जुल्फीकार हसन, छत्तीसगढ़ सेक्टर के महानिरीक्षक सदानंद दाते सहित बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर पुलिस उप महानिरीक्षक डी. भट्टाचार्य ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।

नेशनल

“दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

Published

on

Loading

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दंगा भड़काने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोग शहर में रह नहीं पाएंगे। विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि “दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” जिससे उन्होंने साफ संदेश दिया कि सरकार दंगा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। यह बयान उस समय आया जब विजयवर्गीय इंदौर के विजय नगर चौराहे पर श्री 108 सिद्ध चक्र महा मंडल विधान के आयोजन स्थल की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

क्या है पूरा मामला ?

दीपावली पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नाराजगी जताई. तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि शांति भंग करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. BJP के वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर वे मेरे हाथ लग गए तो मैं उन्हें उल्टा लटका दूंगा और पूरे शहर में घुमाऊंगा. इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता.”
इंदौर-1 से विधायक ने दावा किया, “इस मामले में प्रशासन बहुत सक्रियता से काम कर रहा है, लेकिन अगर ऐसा लगता है कि हमें भी इसमें शामिल होने की जरूरत है, तो हम पीछे नहीं हटेंगे. हम इस शहर के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”

 

Continue Reading

Trending