प्रादेशिक
उप्र : गोसाईंगंज में चल रहा अवैध शराब का ‘लघु उद्योग’
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जनपद का गोसाईंगंज इलाका इस समय चर्चा में है। लोगों का कहना है कि जब से थाने का प्रभार आर.पी. शाही ने संभाला है, तब से अवैध शराब के काले धंधे ने ‘लघु उद्योग’ का रूप ले लिया है। इसकी पोल परत दर परत खुल रही है। लोग चाहते हैं कि यह सब बंद हो। स्थानीय लोग कहते हैं कि गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में निर्मित अवैध शराब की आपूर्ति जनपद के अन्य थानों पर भी की जा रही है। कारोबारियों ने इसे लघु उद्योग का रूप देने के लिए पुलिस को मददगार बना लिया है। पुलिस अपना हिस्सा लेकर काले कारोबार को बढ़ाने में पूरी मदद कर रही है।
स्थानीय निवासी रामदीन चौधरी कहते हैं, “काले धंध में लगे लोगों ने थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज, टांटियानगर, बसौढ़ी, अंगनाकोल में अवैध शराब तैयार कर एक लीटर, आधा लीटर, एक पाव का पाउच तैयार करके जिले के अन्य क्षेत्रों में पहुंचाकर मोटी रकम कमाने का जरिया बना लिया है। यह शराब पीने से लोगों के गले और आंत में संक्रमण हो रहा है। कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। सरकार और प्रशासन को शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार है।”
अवैध शराब के फल-फूल रहे धंधे के संबंध में जब थानाध्यक्ष आर.पी. शाही से बात की गई तो उन्होंने कहा, “देखिए, हमारे पास बहुत काम है। इस समय चुनाव की व्यस्तता इस कदर है कि दूसरी तरफ ध्यान ही नहीं जाता। शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए तो अलग विभाग बना है.. जिसका काम है, वो जाने।”
एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी ने तो अपना पल्ला झाड़ लिया, अब देखना है कि आबकारी विभाग को अवैध शराब के काले कारोबार की बू लगती है या नहीं।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने निकाला नया नारा…. ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर विधानसभा के मोरना क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बटेंगे तो कटेंगे के बाद यहां उन्होंने नए नारा देते हुए कहा कि जहां दिखा सपाई, वहां बिटिया घबराई।
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मै यहां भाषण कर रहा था तब पब्लिक के बीच से एक नारा आ रहा था। वह नारा था, 12 से 2017 के बीच में एक नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झण्डा समझो उस पर बैठा है कोई। इसके आगे जनता के बीच से आवाज आई कि ..गुण्डा।
इसके आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाईयों बहनों आज मै कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। मुख्यमंत्री प्रदेश की उन घटनाओं का जिक्र किया जिसमें बेटियों के साथ बलात्कार हुआ और उसमें सपा से जुड़े लोग आरोपित पाए गए। योगी ने कहा कि आपने इनके कारनामों को देखा होगा। अयोध्या और कन्नौज में यह नजारा देखा होगा। समाजवादी पार्टी का यह नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। ये आस्था के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। यह ऐसे लोग हैं जिनसे पूरे समाज को खतरा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। विधान सभा की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव में प्रचार की कमान उन्होंने खुद संभाल ली है। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और यूपी भाजपा के अध्यक्ष समेत अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन23 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट