Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

झुग्गी बस्ती तोड़ने के लिए केंद्र, रेलवे जिम्मेदार : दिल्ली के मंत्री

Published

on

Loading

नई दिल्ली| दिल्ली सरकार ने सोमवार को पश्चिमी दिल्ली के शकूरबस्ती इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ चलाई मुहिम में झुग्गी बस्ती को तोड़ने और इस दौरान हुए हादसे के लिए केंद्र सरकार तथा रेलवे को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे ‘अमानवीय’ करार दिया। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने सवाल किया कि जब झुग्गीवासियों के लिए पुनर्वास कार्यक्रम नहीं था तो ठंड के मौसम में इसे तोड़ा ही क्यों गया?

रेलवे ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाए इस अभियान में शनिवार को 500 से अधिक झुग्गियों को तोड़ दिया, जिस दौरान छह माह की एक बच्ची की जान चली गई, जबकि सैकड़ों लोग सर्दी के इस मौसम में बेघर हो गए।

जैन ने अभियान के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, “पिछले 20-30 वर्षो से रेलवे की भूमि पर रह रहे लोगों को क्षतिपूर्ति देना मुश्किल होगा। यह रेलवे का अमानवीय कदम है।”

उन्होंने सवाल किया, “क्या इन लोगों के पुनर्वास के लिए कोई प्रबंध किया गया था? यह केंद्र की नीति है कि जब तक कोई अन्य व्यवस्था नहीं की जाती, इस तरह की तोड़-फोड़ नहीं होगी।”

उन्होंने कहा, “रेलवे ने अब तक क्या किया था? उन्होंने दो दिन पहले अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया, लेकिन वहां रह रहे लोगों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की।”

उन्होंने यह भी कहा कि अभियान के दौरान जिस छह माह की बच्ची की मौत हुई, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और पसलियों में चोट लगने का खुलासा हुआ है।

जैन ने कहा कि उन्होंने बच्ची की मौत मामले की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस अभियान को ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाने’ के तौर पर शुरू किया गया था।

मंत्री ने यह भी कहा कि इस अभियान के बारे में दिल्ली सरकार को कोई जानकारी नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा, “हमें इस अभियान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। हमें इसके शुरू होने के बाद सूचना मिली। अभियान के कारण बेघर हुए लोगों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा कंबलों, भोजन, शेड और अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है।”

नेशनल

दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी किया है। रिया ने विज्ञापन के जरिए लोगों को इस ऐप में निवेश करने के लिए मोटिवेट किया। हाइबॉक्स ऐप से जुड़े मामले में 500 करोड़ के घोटले का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस ने इस फ्रॉड के मास्टरमाइंड सिवाराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जिसने नवंबर 2016 में सवरुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी। जिसके बाद फरवरी 2024 में हाइबॉक्स ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप के माध्यम से करीब 30 हजार लोगों के साथ ठगी की गई है। इस घोटले में कई मशहूर सितारे और हाई-प्रोफाइल यूट्यूबर भी शामिल बताए जा रहे हैं।

हाइबॉक्स क्या होता है

हाइबॉक्स ऐप को एक निवेश योजना के तौर पर प्रमोट किया गया है। इस ऐप में साइन अप करके पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं। इस ऐप के माध्यम से एक से पांच फीसदी तक ब्याज देने का दावा किया जाता है। यह ऐप एक महीने में 30-90 फीसदी तक का रिर्टन देने का भी आश्वासन देता है। इस ऐप ने शुरऊ में रिटर्न दिया। लेकिन बाद में जुलाई 2024 में इस ऐप में टेक्निकल गड़बड़ी और लीगल वैलिडिटी का हवाला देकर पेमेंट रोक दी गई।

Continue Reading

Trending