साइंस
नासा के अंतरिक्ष यात्री वर्ष के आखिरी स्पेसवॉक के लिए तैयार
वाशिंगटन| अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान एंजेसी नासा के अभियान ‘एक्सपेडिशन-46’ के कमांडर स्कॉट केली और फ्लाइट इंजिनीयर टिम कोपरा इस वर्ष आखिरी बार अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से बाहर निकलकर सोमवार या मंगलवार को अंतरिक्ष में चहलकदमी करेंगे। नासा की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, दोनों अंतरिक्ष यात्री अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की मोबाइल ट्रांसपोर्टर रेल कार को उसकी सही जगह स्थापित करने स्टेशन से बाहर निकलेंगे ताकि बुधवार को पहुंचने वाले रूस के मालवाहक अंतरिक्ष यान को इससे ठीक तरह से जोड़ा जा सके।
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के बाहरी हिस्से की मरम्मत और रख-रखाव के लिए अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा अंतरिक्ष में यह 191वीं चहलकदमी होगी, वहीं केली तीसरी बार और टिम दूसरी बार अंतरिक्ष की चहलकदमी करेंगे।
एक साल के अभियान पर अंतरिक्ष स्टेशन गए केली को वहां रहते नौ महीने हो चुके हैं और वहां एक्सट्रा वेहिकुलर एक्टीविटी में संलग्न अंतरिक्ष यात्रियों की टीम के साथ काम कर रहे हैं, वहीं टिम एक्सट्रा वेहिकुलर एक्टीविटी में संलग्न एक अन्य टीम के साथ काम कर रहे हैं।
अंतरिक्ष में चहलकदमी के दौरान केली लाल धारियों वाला स्पेससूट पहनेंगे, जबकि टिम सादे स्पेससूट में रहेंगे।
बुधवार को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने वाला रूस का मालवाहक आपूर्ति अंतरिक्ष यान सोमवार को कजाकिस्तान के ‘बैकानुर कोस्मोड्रोम’ से प्रक्षेपित किया जाएगा। ‘बैकानुर कोस्मोड्रोम’ दुनिया का पहला और सबसे बड़ा परिचालन अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र माना जाता है।
Success Story
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
लाइफ स्टाइल11 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार