Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी ने रूस के आपदा प्रबंधन केंद्र का दौरा किया

Published

on

Loading

मॉस्को| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजधानी मास्को स्थित रूस के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र एनसीएमसी का दौरा किया। केंद्र को ईएमईआरसीओएम के रूप में भी जाना जाता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर वहां मौजूद मोदी की तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, “जानकारी प्राप्त करने वाली एक सुबह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईएमईआरसीओएम के दौरे पर हैं।”

स्वरूप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए तैयार। ईएमईआरसीओएम के 2,40,000 कर्मचारी रोजाना परिचालन ड्यूटी पर होते हैं और 62,000 उपकरण इकाईयों का उपयोग करते हैं।”

एनसीएमसी एक बहु-स्तरीय समन्वय केंद्र है, जो अंतर-एजेंसी समन्वय उपलब्ध कराता है और लोगों को आपात स्थितियों के खतरे के बारे में सतर्क करता है।

मोदी बुधवार को राजधानी मॉस्को पहुंचे और यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनके लिए एक निजी रात्रिभोज का आयोजन किया। मोदी गुरुवार को 16वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

मोदी और पुतिन को क्रेमलिन में भारत व रूस के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के एक प्रतिनिमंडल से मुलाकात करनी है।

मोदी रूस में भारत के मित्रों के एक समारोह को संबोधित करेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending