मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लगे ‘मोदी गो बैक’ के नारे
लखनऊ| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से अपने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे। यहां बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में छात्रों के एक गुट ने दीक्षांत समारोह के दौरान ‘मोदी गो बैक’ के नारे लगाए। सुरक्षाकर्मियों ने विरोध करने वाले छात्रों को तुरंत सभागार से बाहर निकाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीबीएयू के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे। समारोह में उनके साथ लखनऊ से सांसद व देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाइक और लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से बीबीएयू के परिसर में उतरे और दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। राजनाथ के उद्बोधन के बाद छात्रों व प्राध्यापकों को संबोधित करने के लिए मोदी जैसे ही डायस पर पहुंचे, छात्रों के कुछ गुटों ने ‘मोदी वापस जाओ..मोदी गो बैक’ के नारे लगाने लगे। छात्रों के अचानक विरोध से सुरक्षाकर्मियों के बीच खलबली मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने नारेबाजी कर रहे छह छात्रों को खींचकर बाहर ले गए। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्र प्रधानमंत्री का विरोध क्यों कर रहे थे। कयास लगाया जा रहा है कि हैदराबाद विश्वविद्यालय में एक दलित रिसर्च स्कॉलर की आत्महत्या के कारण यहां के छात्र भी आक्रोश में हैं।
रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला ने निलंबित किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। चर्चा है कि केंद्रीय श्रममंत्री बंडारू दत्तात्रेय की सिफारिश पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एबीबीपी नेताओं का विरोध करने वाले पांच शोधछात्रों के निलंबन का आदेश दिया था। भारी विरोध के बाद शुक्रवार को हैदराबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने चार शोधछात्रों का निलंबन वापस ले लिया है। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब दो बजे लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया। इस दौरान राज्यपाल राम नाइक और मुख्य सचिव भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री बीबीएयू के दीक्षांत समारोह के बाद दो और कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इससे पहले, प्रधानमंत्री बनारस पहुंचे, जहां उन्होंने 9000 से अधिक विकलांगों को ट्राईसाइकिल बांटकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया। साथ ही वाराणसी और दिल्ली के बीच चलने वाली विशेष सुसज्जित रेलगाड़ी ‘महामना एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल19 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
प्रयागराज महाकुंभ में प्रवाहित होगी कला, संस्कृति और अध्यात्म की त्रिवेणी