Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

लखवी की रिहाई पेशावर पीड़ितों का अपमान : दैनिक

Published

on

zakiur rehman lakhvi

Loading

इस्लामाबाद| मुंबई हमले के मुख्य आरोपी जकिउर-रहमान लखवी की जमानत पर रिहाई पेशावर जनसंहार में मारे गए विद्यार्थियों का अपमान है। यह बात पाकिस्तान के एक समाचार पत्र ने अपने संपादकीय में कही है। समाचार पत्र ने इस फैसले को वापस लेने की भी मांग की है। ‘द नेशन’ ने अपने संपादकीय में कहा कि इस्लामाबाद की अदालत के फैसले ने आंतकवादियों के बीच अंतर न करने की बन रही राय और भारत एवं पाकिस्तान के बीच पेशावर जनसंहार के बाद दिख रही एकजुटता की जड़ खोद दी है।

समाचार पत्र ने कहा, “जब सभी पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बोल रहे हैं, तो यह कदम इस प्रक्रिया के लिए झटका है और इसे बदले जाने की जरूरत है।” संपादकीय के अनुसार, “यह न सिर्फ दुखद फैसला है, जिसने देश के उद्देश्य को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि 141 निर्दोष लोगों की याद को अपमानित किया है, जिनकी पेशावर में आतंकवादी हमले में मौत हो गई थी।

अदालत के गुरुवार के फैसले की व्यापक आलोचना के बाद पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को कहा कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का पूर्व कमांडर लखवी जेल में ही रहेगा। भारत ने लखवी पर मुंबई हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है, जिसमें 166 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी।

समाचार पत्र के अनुसार, “एक तरफ जहां देश सभी दोषी आतंकवादियों को फांसी देना चाहता है और सभी आतंकवादियों के सफाए के लिए अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी तरफ आतंकवादी घटना की साजिश रचने वाले को जमानत दी गई है।” इस फैसले ने भारत में गुस्सा पैदा किया है, इसने विश्वास और दोनों तरफ हुई त्रासदी के बीच जुड़ रहे तार को मिटा दिया है।”

संपादकीय में कहा गया, “कुछ ही क्षण पहले हमें पीड़ित के रूप में देखा जा रहा था लेकिन अब हमें आक्रमणकारी के रूप में पेश किया जा रहा है। अविश्वास फिर से पैदा हुआ, शांति की राह में रोड़े अटक गए हैं।”

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending