मुख्य समाचार
‘सौ वर्षों तक जीने के लिए सौ वर्षों तक स्वस्थ रहना होगा’
7वें साईन्स एक्सपो का चौथा दिन
लखनऊ। साईन्स एक्सपो के चौथे दिन आंचलिक विज्ञान नगरी में दिन भर गतिविधियाँ चलती रही। सबसे पहले किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रो. उदय मोहन ने ‘‘हेल्थ एवं लाइफ स्टाइल’’ विषय पर रोचक एवं सरल शब्दों में कीमती जानकारी प्रदान की। अपने व्याख्यान में उन्होंने हेल्थ और लाइफ स्टाइल की परिभाषा बताते हुए बीमारियों के ऐसे कारण जिनपर हम काबू पा सकते हैं तथा ऐसे कारण जिनका हम कुछ नहीं कर सकते आदि पर उदाहरण देते हुए रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि 21वीं सदी में संभवतः मानव 100 वर्षों तक जीने में कामयाब हो जायेगा, परन्तु इसके लिए उसे अपने स्वास्थ्य को भी 100 वर्षों तक स्वस्थ बनाये रखने की प्रक्रिया को सीखना होगा जिसमें रहन-सहन व खाने-पीने की अच्छी आदतों का अनुसरण अति आवश्यक होगा। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे सभी प्रकार के खानों का सेवन कर सकते हैं परन्तु किसी भी प्रकार के भोजन का अत्यधिक सेवन या केवल उस पर निर्भरता सही नहीं। उन्होंने अपने खाने की थाली में क्या-क्या होना चाहिए इस बात की भी विस्तृत जानकारी दी। प्रो. उदय मोहन ने अच्छी सेहत के कुछ नियम भी बताये। उन्होंने भोजन में पोषक तत्व, प्रतिदिन व्यायाम, सही मात्रा में नींद तथा तनाव से दूर रहने की हिदायत भी दी। प्रो. उदय मोहन ने बच्चों को नशे से हर हाल में दूर रहने की सलाह दी क्योंकि नशे से कोई भी लाभ नहीं होता। कुल मिलाकर बच्चों ने इस व्याख्यान को बहुत ध्यान से सुना और अंत में अनेक प्रश्न भी पूँछे।
इसके पश्चात ‘वैज्ञानिकों से मिलिये’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डा.ए.के.साह, आईआईएसआर, डा. सुधा अग्रवाल, सीमैप, डा. आर.पी. शर्मा, बायोटेक पार्क एवं आंचलिक विज्ञान नगरी के परियोजना समायोजक उमेश कुमार ने भाग लिया जिन्होंने अपनी-अपनी संस्थाओं के बारे में जानकारी दी एवं वहाँ पर उपलब्ध शोध के अवसरों तथा कैरियर के बारे में भी जानकारी बच्चों को प्रदान की। सभी वैज्ञानिकों ने बच्चों को उनके संस्थान में आने का खुला निमंत्रण भी दिया। बाद में अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर भी दिये। आज उपरोक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त ‘स्वच्छ भारत’ विषय पर 5 नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया जिसमें एसकेडी अकादमी, सीएमएस, एलपीएस एवं आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दमदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सीएमएस, एलपीएस तथा विद्याट्री स्कूलों के विद्यार्थियों ने म्यूजिकल बैण्ड का भी प्रदर्शन किया। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों के अलावा सामान्य दर्शकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल मिलाकर 750 विद्यार्थियों ने आज के कार्यक्रमों में प्रतिभागिता की। कल साइंस एक्सपो का अखिरी दिन होगा तथा प्रो. रविकांत, कुलपति, किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय समापन समारोह के मुख्य अतिथि होगें। कार्यक्रमों में लोकप्रिय व्याख्यान एवं वैज्ञानिकों से मिलिए कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें। साइंस एक्सपो जन सामान्य के लिए कल 2ः00 बजे तक ही खुला रहेगा।
नेशनल
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’
जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.
मामले की पूरी जानकारी
राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।
पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था
-
प्रादेशिक3 days ago
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
वीडियो3 days ago
VIDEO: गले से नोटों की माला चुराकर भाग रहे चोर को दूल्हे ने डाले पर चढ़कर पकड़ा, फिर कर दी कुटाई