Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

एमएच370 के मलबे की खोज पूरी होने को, कोई अहम उपलब्धि नहीं

Published

on

Loading

Malaysia_MH370_2859611kमेलबर्न। मलेशियाई एयरलाइन्स के लापता विमान एमएच370 के मलबे की खोज पूरी होने को है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल नहीं हुई है। इसे देखते हुए अधिकारी इस पहलू पर भी विचार कर रहे हैं कि इसे शायद जानबूझकर लापता किया गया हो। दक्षिणी हिन्द महासागर स्थित पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई तट पर विमान के मलबे की 12 महीने की खोज अगले 10 सप्ताह में समाप्त होने वाली है।

खोज का दायरा करीब 1,20,000 वर्ग किलोमीटर में फैला है। अब तक करीब 85,000 वर्ग किलोमीटर के समुद्री इलाके में खोजबीन की जा चुकी है लेकिन खोजकर्ताओं के हाथ कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं लगा।अब तक की जांच से प्रतीत होता है कि ईंधन खत्म होने तक हिन्द महासागर के ऊपर उड़ान भरते वक्त विमान ‘ऑटोपायलट’ तरीके से चल रहा था, जिसमें विमान को तकनीकों के सहारे स्वत: ही उड़ान भरने के लिए छोड़ दिया जाता है।

हालांकि यदि विमान खोज क्षेत्र में नहीं मिलता है तो इसकी भी संभावना है कि इसे एक ऐसे पायलट द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था, जिसने जानबूझकर हादसे को अंजाम दिया, जिससे इसमें सवार 239 लोगों की मौत हो गई।ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के मुख्य आयुक्त मार्टिन डोलन ने ‘टाइम्स ऑफ लंदन’ से कहा, “हम फिलहाल इस बिंदु पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन जल्द ही या बाद में यहां तक पहुंच सकते हैं। हमें सरकारों को बताना है कि और विकल्प क्या हो सकते हैं?”

उल्लेखनीय है कि विमान का एक पंखा (विंग) जुलाई में हिन्द महासागर स्थित फ्रांसीसी भूभाग रेयूनियों द्वीप पर मिला था और बाद में पुष्टि की गई थी कि यह एमएच 370 का है। इसके बाद उम्मीद बंधी थी कि प्रशासन विमान की तलाश के करीब पहुंच गया है, लेकिन उसके बाद से अब तक कोई अन्य हिस्सा नहीं मिला है।
ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और चीन की सरकारें लापता विमान की खोज में जोरशोर से जुटी हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending