Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आंध्र प्रदेश में महिला से दुर्व्यवहार के लिए मंत्री के बेटे को नोटिस

Published

on

Loading

Ravela-Kishore-Babu

हैदराबाद| हैदराबाद पुलिस ने शनिवार को प्रदेश के एक मंत्री के बेटे को महिला से कथित तौर पर दुर्व्यवहार को लेकर नोटिस जारी किया है। आंध्र प्रदेश के समाजिक कल्याण मंत्री रावेला किशोर बाबू के बेटे रावेला सुशील को बंजारा हिल्स पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी किया है।

सुशील से पुलिस अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है, क्योंकि एक महिला ने उनके खिलाफ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में सुशील के ड्राइवर एम.अप्पा राव के खिलाफ भी शुक्रवार को मामला दर्ज कराया गया है। यह घटना गुरुवार को बंजारा हिल्स के पड़ोस में उस वक्त घटी, जब गाड़ी में बैठे सुशील ने एक महिला का पीछा किया, उसका हाथ पकड़ा और उसे गाड़ी के अंदर खींचने का प्रयास किया।

महिला ने कहा कि ड्राइवर ने भद्दी-भद्दी टिप्पणियां कीं और दोनों ने उसे कार में बैठने के लिए कहा। महिला द्वारा मदद मांगने पर स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। बाद में दोनों को पुलिस थाने लाया गया। शिकायत पर पुलिस ने केवल ड्राइवर अप्पा राव के खिलाफ एक मामला दर्ज किया और सुशील को जाने दिया।इसके बाद कुछ टेलीविजन चैनलों ने शुक्रवार को यह खबर दिखाई और बताया कि मामले में मंत्री के बेटे का नाम दर्ज नहीं है।

वहीं, ड्राइवर अप्पा राव ने भी भीड़ के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया और उसपर अपने मालिक पर हमला करने का आरोप लगाया। इस बीच, महिला संगठनों ने सुशील की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। बंजारा हिल्स प्रमंडल की पार्षद विजयलक्ष्मी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और मंत्री के बेटे के खिलाफ मुकदमा कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की नेता विजयलक्ष्मी ने कहा कि यदि तत्काल कोई कार्रवाई न की गई, तो महिलाएं व्यापक आंदोलन करेंगी।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending