प्रादेशिक
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्घालुओं की भीड़
भोपाल| मध्य प्रदेश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिवालयों में श्रद्घालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं और विशेष पूजा-अर्चना का क्रम जारी है। श्रद्घालु विशेष अनुष्ठान कर मनौती पूरी करने की कामना कर रहे हैं। देश के प्रमुख ज्योतिर्लिगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर के दरबार में दर्शन और पूजन के लिए रविवार देर रात से ही श्रद्घालुओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं और सोमवार की अल सुबह भस्मारती के बाद दर्शन का दौर शुरू हो गया। इस मौके पर महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया है। यहां आने वाले श्रद्घालुओं के दर्शन के लिए 44 घंटे तक मंदिर के कपाट खुले रहेंगे।
भोपाल के करीब स्थित भोजपुर के शिव मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। लगभग 21 फुट ऊंचे इस शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया है। दर्शन करने आए श्रद्धालु नारियल, धतूरे के फल व पुष्प अर्पित कर महादेव को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं।
खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिग की पूजा करने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ है। देश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे श्रद्घालु शिवलिंग की पूजा कर अपनी मनोकामना पूरी करने की कामना कर रहे हैं।
राज्य के अन्य क्षेत्रों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित अन्य स्थानों के शिवालयों में भी श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर कई स्थानों पर भगवान शिव की शोभायात्राएं भी निकाली जा रही हैं।
पंजाब
सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार
चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।
मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।
शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार