उत्तर प्रदेश
मंडलीय कार्यालय में रेलवे एवं नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के मध्य मीटिंग का आयोजन
लखनऊ। आज दिनांक 18 दिसंबर 2024 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय के सभागार में रेलवे एवं नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के मध्य एक मीटिंग का आयोजन किया गया I इस सभा का उद्देश्य आपदा प्रबंधन करने एवं रेलवे में आपदा स्थिति उत्पन्न होने पर राहत के लिए तत्काल की जाने वाली कार्यवाही करने के संबंध में था।
मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस. एम. शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग में रेलवे के अधिकारियों और नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के अधिकारियों के बीच, रेलवे में किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति उत्पन्न होने पर राहत कार्य हेतु तत्काल उठाए जाने वाले कदमों एवं किये जाने वाले प्रयासों पर गहन विचार-विमर्श किया गया I इस मीटिंग में रेलवे के संरक्षा, मेडिकल, आरपीएफ, जीआरपी विभागों के साथ-साथ सिविल डिफेन्स, जिला प्रशासन और होम गार्ड के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए I मीटिंग के दौरान रेलवे में होने वाली किसी भी आपदास्थिति में रेलवे के अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों के आपसी सहयोग और तालमेल के साथ काम करने की नीतियों पर भी चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त सभा में यह भी जानकारी की गई की किस विभाग के पास आपदा नियंत्रण एवं राहत कार्यों के संबंध में कौन-कौन से उपकरण तथा कौन सी योजनाएं हैं तथा कार्य करने की क्या प्रणाली अपनाई जाती है I इस सभा में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, श्रीमती नीलिमा सिंह सहित मण्डल के अनेक विभागों के शाखाध्यक्ष सम्मिलित हुए एवं इस बैठक का आयोजन संरक्षा विभाग के शाखाध्यक्ष, श्री समर्थ गुप्ता के निर्देश पर किया गया।
उत्तर प्रदेश
कपड़ा प्रेस करते हुए 2 लोगों की मौत, दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगा करंट
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश से कपड़ा प्रेस करते हुए 2 लोगों की मौत की बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों मृतकों की जान जाने के बारे में तब पता चला जब उनकी दुकान के बगल में चाय की टपरी लगाने वाले ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सूबे के मिर्जापुर जिले के दुर्जनपुर नदौली बाजार में किराये की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है और उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
‘दुकान पर दोनों दर्जी का काम करते थे’
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बुधवार को जानकारी दी कि दिल दहला देने वाली यह दुर्घटना मंगलवार देर रात ड्रमंडगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने कहा, ‘दोनों व्यक्तियों ने दुर्जनपुर नदौली बाजार में एक दुकान किराये पर ले रखी थी। इस दुकान पर दोनों दर्जी का काम करते थे। बुधवार की सुबह जब दोनों ने दुकान नहीं खोली तो बगल में चाय की टपरी लगाने वाले व्यक्ति को शक हुआ जिसके बाद उसने शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वैकल्पिक प्रवेश द्वार से दुकान में प्रवेश किया, तो पाया कि दोनों व्यक्ति इस्त्री के पास मृत पड़े थे।’
‘शॉर्ट सर्किट होने के कारण उन्हें करंट लगा’
अपर पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों का शरीर आंशिक रूप से झुलसा हुआ था। उन्होंने कहा, ‘शुरुआती जांच से पता चला है कि दोनों रात में कपड़े प्रेस कर रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट होने के कारण उन्हें करंट लग गया और उनकी मौत हो गई।’ उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 55 वर्षीय कल्लू कोल और 65 वर्षीय ब्रिगेडलाल निराला के रूप में हुई है। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में, सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल
-
नेशनल2 days ago
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तबियत बिगड़ी, 20 दिनों से कर रहे हैं आमरण अनशन
-
राजनीति2 days ago
प्रियंका गांधी के बैग को लेकर राजनीति तेज, बीजेपी ने साधा निशाना
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश आज मना रहा विजय दिवस, जानें क्यों मनाया जाता है ये दिन
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा एलान- ग्राम पंचायत खटखरी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की
-
खेल-कूद2 days ago
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट में झटके 6 विकेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
विधानसभा में बोले सीएम योगी- भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा