ऑफ़बीट
मुर्गे-मुर्गी की पूरी रस्मों-रिवाज के साथ की गई शादी, महिलाओं ने जमकर किया डांस
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2018/05/Murga.jpg)
इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। लोग धूम-धाम से शादियों का आयोजन कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच छत्तीसगढ़ में कालिया और सुंदरी की शादी इस समय सबसे अधिक चर्चा में है। आब आप सोच रहें होंगे कि ऐसा क्या था इस शादी में कि इतनी चर्चा हो रही है। इस लिए हम आपको बता दें कि इस समय जिस शादी की चर्चा सबसे अधिक हो रही है वो दर असल कालिया मुर्गे और सुंदरी मुर्गी की शादी है।
Chhattisgarh: A rooster 'Kaliya' & a hen 'Sundari' of Kadaknath breed were married off in Dantewada's Hiranar yesterday. Locals say 'The wedding took place with the motive to spread awareness about Kadaknath rearing & its benefits'. (05.05.2018) pic.twitter.com/IIFiQojPue
— ANI (@ANI) May 6, 2018
यह शादी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा स्थित हीरानार इलाके में हुई हैं। ‘कालिया’ और ‘सुंदरी’ की शादी के लिए ठीक उसी तरह से इंतजाम किये गए जिस तरह से आम शादियों के लिए इंतजाम किया जाता है।
बाकायदा शादी का कार्ड छपवाया गया। मंडप बनाया गया, और इसके साथ ही गीत-संगीत का आयोजन भी किया गया, जिसमें महिलाओं ने झूमकर डांस किया। शादी के दौरान ‘कालिया’ और ‘सुंदरी’ को लाल चुनरी में सजाया गया। साभी रश्मो-रिवाज को पूरा करते हुई इनकी शादी हुई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि, ‘कालिया’ और ‘सुंदरी’ कड़कनाथ प्रजाति के हैं। इस प्रजाति की कई खासियतें होती हैं। उनकी खासियत और प्रजाति के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए ही इस अनूठी शादी का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/Idol-Found-in-Sambhal.webp)
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।
उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।
ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में, सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल
-
नेशनल3 days ago
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तबियत बिगड़ी, 20 दिनों से कर रहे हैं आमरण अनशन
-
राजनीति3 days ago
प्रियंका गांधी के बैग को लेकर राजनीति तेज, बीजेपी ने साधा निशाना
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश आज मना रहा विजय दिवस, जानें क्यों मनाया जाता है ये दिन
-
प्रादेशिक3 days ago
सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा एलान- ग्राम पंचायत खटखरी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की
-
खेल-कूद3 days ago
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट में झटके 6 विकेट
-
नेशनल3 days ago
अयोध्या को लेकर मौलाना अरशद मदनी ने दिया विवादित बयान, “आज अयोध्या कोई नहीं आता जाता”