प्रादेशिक
मंत्री आशुतोष टंडन ने 4 इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप बसों के ट्रायल रन का किया शुभारम्भ
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ने आज राजधानी लखनऊ स्थित 1090 चौराहे पर 04 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के प्रोटोटाईप ट्रायल-रन का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 14 शहरों की यातायात व्यवस्था को सुगम, दक्ष, विश्वसनीय तथा आरामदायक बनाये जाने के उद्देश्य से 700 इलेक्ट्रिक बसें उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं।
इस अवसर पर श्री टण्डन ने कहा कि इस समय 04 इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल रन प्रारम्भ किया गया है, तथा आने वाले कुछ महीनों में 700 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा। उन्होंने कहा कि प्रोटोटाईप बसों का एक माह के ट्रायल के उपरान्त अन्य बसों का संचालन भी प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ए0सी0 इलेक्ट्रिक बसों का किराया साधारण बसों के किराये के बराबर रखे जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे अधिक से अधिक प्रदेशवासियों को आरामदायक व सस्ती यात्रा सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सभी 700 इलेक्ट्रिक बसें वातानुकुलित, आरामदायक तथा ध्वनि एवं वायु प्रदूषण से मुक्त हैं। उन्होंने बताया कि इन बसों के संचालन में 965.00 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। फेम-2 स्कीम के अन्तर्गत संचालक को 45.00 लाख रूपये प्रति बस का अनुदान भी दिया जायेगा। इन बसों से महानगरों में प्रदूषण को कम करने में सहायता मिलेगी।
श्री टण्डन ने कहा कि भारी उद्योग विभाग भारत सरकार द्वारा फेम इण्डिया स्कीम-।। के अन्तर्गत प्रदेश के 11 शहरों यथा आगरा में 100, कानपुर 100, लखनऊ 100, प्रयागराज 50, वाराणसी 50, गाजियाबाद 50, मेरठ 50 तथा झांसी में 25, अलीगढ़ 25, मुरादाबाद 25 व बरेली में 25 कुल मिलाकर 600 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से 03 अन्य शहरों गोरखपुर में 25, शाहजहांपुर 25 एवं मथुरा-वृन्दावन में 50 कुल 100 इलेक्ट्रिक बसें उ0प्र0 सरकार द्वारा स्वयं के संसाधन से चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ0 रजनीश दूबे ने कहा कि प्रदेश के 14 प्रमुख नगरों में कुल 700 इलेक्ट्रिक बसों को संचालित करने हेतु संचालक मे0 पी0एम0आई0 इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशन्स प्रा0लि0-कन्सॉर्टियम का चयन ई-टेण्डर के माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग में ढाई घंटे का समय लगता था अब नई इलेक्ट्रिक बसें 45 मिनट में ही चार्ज हो जाएंगी। पुरानी बसों की रनिंग दूरी 80 किमी0 थी नई बसों की रनिंग दूरी 120 किमी0 निर्धारित की गयी है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त लखनऊ श्री रंजन कुमार, सचिव नगर विकास श्री अनिल कुमार, विशेष सचिव डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, प्रबंध निदेशक लखनऊ सिटी बस सर्विसेज श्री पल्लव बोस, व नगर विकास तथा नगरीय परिवहन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू हो चुका है। इस चौकी का नाम सत्यव्रत होगा। शनिवार (28 दिसंबर) के दिन इस पुलिस चौकी की नींव रखी गई। आचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने भूमि पूजन किया। वास्तु यंत्र और वास्तु मंत्र के द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस दौरान बारिश होने पर आचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने बताया कि वर्षा का होना वास्तु के लिए शुभ संकेत है।
भूमि पूजन के समय संभल के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस भी मौजूद रहे। भूमि पूजन के समय सुरक्षा को बेहद चाक चौबंद रखा गया। भूमि पूजन कराने वाले आचार्य ने बताया कि इस पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत रखा जाएगा। नींव खुदाई के बाद भूमि पूजन किया गया। पुलिस चौकी की नींव की खुदाई का कार्य जारी है। पुलिस का कहना है कि इस चौकी के बनने से वो इलाके पर नजर रख सकेगी।
महिला संगठन ने किया सहयोग
शाही जामा मस्जिद के निकट बन रही पुलिस चौकी के निर्माण कार्य में महिला संगठन ने सहयोग किया। महिलाओं ने अपने हाथों से फावड़ा चलाया। हर हर महादेव और जय बजरंग बली के नारे भी लगाए। महिलाओं ने बताया कि यहां पहले शिव मंदिर था, जो अब शाही जामा मस्जिद के रूप में स्थित है। पुलिस चौकी निर्माण में सहयोग करके महिलाएं काफी खुश नजर आईं और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
विवादों में रहा है संभल
पिछले कई महीनों संभल विवादों में रहा है। यहां शाही जामा मस्जिद की जमीन पर हिंदू पक्ष ने दावा किया था। कोर्ट में दाखिल याचिका में दावा किया गया था कि एक मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है। ऐसे में अदालत ने सर्वे का आदेश दिया। सर्वे करने पहुंची टीम की पुलिस के साथ झड़प हो गई। इस घटना में कई लोग घायल हुए और पांच लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से संभल छावनी में तब्दील हो गया। यहां के सांसद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज हुआ। उनके खिलाफ करोड़ों का जुर्माना लगाया गया है। बिजली चोरी करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
-
ऑफ़बीट2 days ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के अस्पताल में चल रहा इलाज
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
कजाकिस्तान से रूस जा रहा विमान क्रैश, 38 लोगों की मौत
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान
-
उत्तराखंड3 days ago
गुजरात से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए दो बच्चों की डूबने से मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
-
खेल-कूद1 day ago
सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
-
अन्तर्राष्ट्रीय13 hours ago
भारत और अमेरिका के बीच आज जिस तरह का सहयोग है वो मनमोहन सिंह के विजन के बिना संभव नहीं था : जो बाइडेन