Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में अब खाकी भी सुरक्षित नहीं, महिला पुलिसकर्मी पर तेज़ाब से हमला, हालत गंभीर

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं इसका नज़ारा हमें गुरुवार को मथुरा में देखने को मिला। यूपी में जहां आम लोग पहले ही सुरक्षित नहीं थे वहीँ अब खाकी भी अपराधियों के निशाने पर आ गई है। यहां एक महिला पुलिस कर्मी पर कार सवार 4 लोगों ने ही एसिड अटैक कर दिया। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब महिला पुलिस कर्मी ड्यूटी पर जा रही थी। महिला पुलिस कर्मी की हालत गंभीर है और उसे आगरा रेफर किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है ।

बताया जा रहा है कि बुलंदशहर निवासी यह महिला पुलिसकर्मी थाना सदर इलाके के दामोदरपुरा में पिछले 1 साल से किराए पर रह रही थी जो सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनिट पर श्री कृष्ण जन्मस्थान के लिए ड्यूटी पर जा रही थी, तभी घर से 200 मीटर दूरी पर 4 कार सवार अज्ञात बदमाशो ने पहले महिला पुलिस पुलिसकर्मी को कार में जबरदस्ती बैठाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहने पर उसके ऊपर एसिड अटैक कर दिया ।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी मकान मालिक और उसके साथी महिला कॉस्टेबल को दी जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया। इस संबंध में एस पी क्राइम ने बताया कि घटना के पीछे संजय सिह ओर सोनू नामक व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए है जिनकी गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें लगाई गई है। पुलिस ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि इनमें से संजय सिंह महिला का मित्र था। जिसका पिछले दिनों से महिला से विवाद चल रहा था और वह शादी की जिद पकड़े हुए था लेकिन अभी मामले की जांच की जा रही है ।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending