Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

वयोवृद्ध इतालवी अभिनेता जिओर्जिओ अल्बर्टाजी का निधन

Published

on

Loading

ARFBYK_2942681b

रोम | वयोवृद्ध इतालवी अभिनेता-फिल्म निर्देशक जिओर्जिओ अल्बर्टाजी नहीं रहे। वह 92 साल के थे। वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, छह दशकों से अधिक समय तक इटली के रंगमंच का हिस्सा रहे अल्बर्टाजी का शनिवार को उनके पैतृक स्थल टस्कनी में निधन हो गया। इटली के प्रधानमंत्री मत्तेयो रेंजी ने उन्हें एक ‘महान इतालवी’ और एक ऐसे कलाकार के रूप में रूप दिया, जो क्लासिक व प्रगतिशील थे।

वहीं, इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मट्टरेल्ला ने कहा, “जिओर्जिओ अल्बर्टाजी के निधन के साथ हमने इतालवी रंगमंच व समकालीन सिनेमा के सर्वप्रधान कलाकारों में से एक को खो दिया है। महान फिल्मों में उनका अभिनय मनोरंजन के इतिहास में एक मील का पत्थर बना रहेगा।” अल्बर्टाजी एक राजगीर (ब्रिकलेयर) के बेटे थे। उनका जन्म इटली के नगर फ्लोरेंस के करीब फिसोल में 20 अगस्त, 1923 को हुआ था। उन्होंने 1949 में महान नाटककार विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘द ट्रेजेडी आफ ट्रवायलस एंड क्रेसिडा’ में छोटी सी भूमिका निभाकर रंगमंच पर पहला कदम रखा था। ‘द रेज’, ‘आई मैरिड यू फॉर फन’ व ‘लास्ट ईयर ऐट मैरिएबद’ उनकी चुनिंदा फिल्मों में से हैं। उनके परिवार में पत्नी पिया डे टोलोमी हैं।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending