Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 549वें प्रकाश पर्व पर अजन्ता अस्पताल द्वारा मुफ्त शिविर

Published

on

Loading

23 नवंबर शुक्रवार को श्री गुरु नानक देव के 549वां जन्मोत्सव, श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिण्डोला की ओर से डीएवी काॅलेज, ऐशबाग रोड द्वारा लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं इस शुभ अवसर पर अजन्ता अस्पताल द्वारा चिकित्सकीय शिविर का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल राम नईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे। इस अवसर पर कई गणमान्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने गुरु महाराज के चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने उन्हें गुरु जी का कृपा ‘‘सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह’’ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने डाॅ0 गीता खन्ना एवं डाॅ0 अनिल खन्ना को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवा के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर लखनऊ अजन्ता अस्पताल एवं आईवीएफ सेन्टर की ओर से 11ः00 बजे से 03ः00 बजे तक वरिष्ठ चिकित्सको की देखरेख में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन भी किया गया, जिसमें चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श, जरूरी जांचें करने के उपरान्त दवाओं का वितरण किया गया। कैम्प में लगभग 2000 से अधिक मरीजों ने चिकित्सीय सुविधा का लाभ उठाया।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending