Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अकेलेपन का चरित्र है ‘अलीगढ़’ : हंसल

Published

on

Loading

hansal-mehta_660_120913045003नई दिल्ली| मुद्दा आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक हंसल मेहता की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘अलीगढ़’ एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसके बारे में उनका कहना है कि इसमें अकेलेपन का चित्रण है। इस फिल्म में अभिनेता मनोज वायपेयी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सिरस का किरदार निभाया है, जिन्हें समलैंगिक रुझान के कारण नौकरी से निलंबित कर दिया जाता है।

हंसल ने एक संवाददाता सम्मेलन में  बताया, “हमने इस फिल्म को सादगी से बनाया है। फिल्म में हर चीज को सादगी से दिखाया गया है। सच्चाई यह है कि फिल्म अकेलेपन का चित्रण है। समाज की आक्रामक प्रवृत्तियों की वजह से उस व्यक्ति पर अकेलापन थोप दिया जाता है, क्योंकि समाज उसकी निजता में दखल देता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म ‘अलीगढ़’ का अब तक का सफर शानदार रहा। उन्होंने कहा, “फिल्म का अब तक का सफर शानदार रहा। लोगों ने इसे सराहा है। लोगों ने इसके चरित्र और इसके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है। मुझे उम्मीद है कि जब लोग फिल्म देखने आएंगे, तो वे अपने पूर्वाग्रहों की समीक्ष भी स्वयं ही करेंगे।”

इस सप्ताह फिल्म के कलाकारों ने फिल्म का नए तरीके से प्रचार किया। मुंबई की गलियों में मनोज और राजकुमार राव ने हाथ में फिल्म का पोस्टर लेकर लोगों से गंदगी न फैलाने की अपील की।इस बारे में हंसल ने कहा, “हमने ऐसा सामान्य नागरिक सभ्यता के तहत किया। हमने फिल्म के प्रचार में अपनी नागरिक जिम्मेदारी को भी शामिल किया।” ‘अलीगढ़’ के बाद अब हंसल अपनी अगली फिल्म ‘सिमरन’ के लिए काम करने जा रहे हैं, जिसमें अभिनेत्री कंगना रनौत हैं।

मनोरंजन

बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस 18 में बीते रोज वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। दीपावली के उत्सव के साथ घर के कंटेस्टेंट्स ने जमकर धूम मचाई। साथ ही इस वीकेंड पर बिग बॉस 18 में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई हैं। सलमान खान ने कशिश कपूर और दिग्विजय राठी की शो में वाइल्ज कार्ड एंट्री कराई है।

एंट्री लेते की लड़ाई

दरअसल, बिग बॉस के नए प्रोमो में वाइल्ड कार्ड एंट्री घर वालों से बात करते हुए नजर आते हैं। इस बीच ईशा और कशिश आपस में भिड़ जाती हैं। कशिश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ईशा पीठ पीछे बात करती हैं। बात आगे बढ़ती है और कशिश ईशा को असुरक्षित कहती हैं। दोनों की बहस और खराब होते चली जाती है। यहां तक की कशिश ईशा को कह देती हैं, “आप में ऐसा है ही क्या जो तुमसे जलूं?” इस बात पर ईशा खड़ी होती हैं और कहती हैं ऊपर से नीचे तक सबकुछ है। जिस पर कशिश टिप्पणी करती हैं, “अंधों में काना राजा।”

Continue Reading

Trending