Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चर्चा करेंगी अमाल क्लूनी

Published

on

भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चर्चा करेंगी अमाल क्लूनी

Loading

भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चर्चा करेंगी अमाल क्लूनी

नई दिल्ली| हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जॉर्ज क्लूनी की पत्नी और ब्रिटिश मानवाधिकार वकील अमाल क्लूनी का कहना है कि वह अपनी भारत यात्रा का इंतजार कर रही हैं, जहां वह मानवाधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अपने विचार साझा करने को लेकर उत्साहित हैं। अंतर्राष्ट्रीय कानून और मानवाधिकारों के मामलों में माहिर अमाल इस सप्ताह क आखिर में भारत में ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2016’ में हिस्सा लेंगी।

अमाल ने अपने बयान में कहा, “मैं ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2016’ में मानव अधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर एक उपयोगी और फलदायी चर्चा का इंतजार कर रही हूं।”

यह चर्चा ऐसे समय में होने जा रही है, जबकि भारत में असहिष्णुता और विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस छिड़ी है।

इस दो दिवसीय समारोह में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी शामिल होंगे। इसमें अभिनव बिद्रा, मैरी कॉम, गोपीचंद पुलेला जैसी खेल जगत की हस्तियां भी शामिल होंगी।

गीतकार जावेद अख्तर और उनकी अभिनेत्री पत्नी शबाना आजमी भी समारोह में शामिल होंगे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending