Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अमित शाह ने किया पुस्तक ‘उठो युवा’ का विमोचन

Published

on

अमित शाह ने किया ‘उठो युवा’ पुस्‍तक का विमोचन, पुस्तक पीएम नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रशंसित हैं, शिशिर श्रीवास्तव द्वारा लिखित काव्य-संकलन ‘उठो युवा’

Loading

 

अमित शाह ने किया ‘उठो युवा’ पुस्‍तक का विमोचन, पुस्तक पीएम नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रशंसित हैं, शिशिर श्रीवास्तव द्वारा लिखित काव्य-संकलन ‘उठो युवा’

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिशिर श्रीवास्तव द्वारा लिखित काव्य-संकलन ‘उठो युवा’ का विमोचन आज भाजपा मुख्यालय में किया। इस पुस्तक की प्रशंसा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ‘‘युवाधन को प्रोत्साहित करने एवं उनका दिशा निदर्शन करने हेतु काव्यात्मक शब्द साधना ‘उठो युवा’ लाखों युवाओं को अविरत नयी राह दिखायेगी। यह जोशपूर्ण काव्यमय रचनाएं प्रशंसनीय है।’’

पुस्तक पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रशंसित हैं

पुस्तक ‘उठो युवा’ में युवाओं को प्रेरित करने वाली कविताएं हैं जो उनमें हिम्मत, विश्वास एवं जोश भरती हैं। जिस प्रकार घने काले बादलों में भी चमकती ‘Silver Lining’ होती है, ठीक उसी प्रकार यह काव्यात्मक संग्रह युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने की ओर रास्ता दिखाती है। इस पुस्तक की Free copy www.shishirsrivastava.in से डाउनलोड की जा सकती है।

लेखक के बारे में

‘उठो युवा’के लेखक शिशिर श्रीवास्तव प्रेरक वक्ता, लेखक एवं कवि हैं। उनका जन्म 26 सितम्बर 1977 को लखनऊ में डा. सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के यहां हुआ था। श्रीवास्तव जब 16 वर्ष के थे तब उनकी पहली कविता ‘द टाईम्स आफ इण्डिया’में छपी थी। वह चार पुस्तकों के लेखक है। आपकी प्रथम पुस्तक ‘The Eight Powers Within You: Your Guide to Success’ (Penguin Books, June 2010) छपने के दो महीने के अन्दर ही India Today की Non-fiction bestselling list में आ गई थी। इस पुस्तक का अनुवाद चार भाषाओं में हो चुका हैं। इनकी दूसरी पुस्तक ‘The Powers of Prayer’ ईबुक के रुप में 2011 में छपी। सन् 2013-2014 में उन्‍होंने डा. किरन बेदी के साथ ‘Youth for Youth’ नामक प्रोजेक्ट पर भी कार्य किया है जिसमें 101 युवक-युवतियों ने ‘भ्रष्टाचार’ एवं ‘महिलाओं की सुरक्षा’ पर अपने विचार व्यक्त किये थे और फिर eBook के रुप में प्रकाशित किया गया। ‘उठो युवा’शिशिर श्रीवास्तव की चौथी पुस्तक है।

श्रीवास्तव ने अपने भाषणों और लेखों के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने और उन्हें सही कैरियर का रास्ता चुनने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आपने विश्व के 12 देशों में विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों को सम्बोधित किया है। जुलाई 2005 एवं सितम्बर 2014 में शिशिर ने यूनाइटेड नेशन के न्‍यूयार्क मुख्‍यालय में आयोजित सम्मेलनों में भी हिस्सा लिया है एवं जुलाई 2004 में बार्सिलोना, स्पेन में विश्व धर्म संसद में भी भाग लिया है। उनको 2012 में नार्वे के ओस्लो विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया। 2013 एवं 2014 में मास्को, रुस स्थित MGPU में सामाजिक पूंजी पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया था।

लखनऊ के मेयर, डा. दिनेश शर्मा ने ‘Young Communicator Award 2009’ तथा प्रो. माधवन मेनन ने चेन्नई में ‘Man of the Year 2012’ Award से शिशिर श्रीवास्तव को सम्मानित किया है। शिशिर सिटी मांटेसरी स्‍कूल लखनऊ में 1 जनवरी 2000 से कार्यरत हैं एवं International Relations and Career Counselling  के विभागाध्यक्ष हैं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending