Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बिगबी के बारे में बिग खुलासा, विदेशों में छुपाई अकूत दौलत

Published

on

टैक्स हैवन देश पनामा की एक कंपनी मोसेक फोंसेका, बॉलिवुड महानायक अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, भारी भरकम रकम इस टैक्‍स हैवन देश में छुपाई

Loading

टैक्स हैवन देश पनामा की एक कंपनी मोसेक फोंसेका, बॉलिवुड महानायक अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, भारी भरकम रकम इस टैक्‍स हैवन देश में छुपाई

टैक्स हैवन देशों में Big-B और उनकी बहू ऐश्वर्या राय ने छुपाई अकूत दौलत

नई दिल्ली। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपने कहे के मुताबिक सनसनीखेज खुलासा किया है। टैक्स हैवन देश पनामा की एक कंपनी मोसेक फोंसेका के एक करोड़ से ज्यादा टैक्स डॉक्यूमेंट्स लीक हो गए हैं। इन डॉक्यूमेंट्स के आंकड़े लीक होने से अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। लीक हुए पेपर्स से खुलासा हुआ है बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन सहित करीब 150 ऐसे बड़े राजनेताओं ने भारी भरकम रकम इस टैक्‍स हैवन देश में छुपाई है इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बड़ी दौलत इन टैक्स हैवन देशों में छुपाई है।

भारत से कितने लोग शामिल?

रिपोर्ट के अनुसार भारत से टैक्स हैवन में भारी भरकम धन छुपाने वालों में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, डीएलफ के मालिक केपी सिंह और गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी भी शामिल हैं। इस सूची में 500 से ज्यादा भारतीय हैं।

पुतिन का नाम नहीं, शरीफ फैमिली का जिक्र

जानकारी के मुताबिक इस रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम इस लिस्ट में नहीं है। हालांकि उनके बेहद करीबियों ने फर्जी कंपनियों के जरिए करीब 2 बिलियन डॉलर का टैक्स बचाया। पुतिन के एक कारोबारी दोस्त का नाम इस लिस्ट में है। पुतिन के बेटी के गॉडफादर कहे जाने वाले एक शख्स भी लिस्ट में शुमार हैं। इसी तरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटों हुसैन और हसन के अलावा बेटी मरियन सफदर ने टैक्स हेवेन माने जाने वाले ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में कम से कम चार कंपनियां शुरू कीं।

कार्रवाई में सहयोग का दिया भरोसा

पनामा सरकार ने पनामा पेपर्स के आंकड़े लीक होने के बाद सहयोग करने का भरोसा दिया है। सरकार पेपर लीक होने के मददेनजर शुरू की जा सकने वाली हर प्रकार की कानूनी जांच में पूरा सहयोग करने का संकल्प लिया है। पनामा सरकार ने एक बयान में कहा, पनामा सरकार कोई कानूनी कदम उठाए जाने की स्थिति में हर प्रकार की आवश्यक सहायता या हर प्रकार के अनुरोध में पूरी तरह सहयोग करेगी।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending