नेशनल
धोनी ने बिल्डर से 150 करोड़ रुपए वसूलने के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
कुछ वर्ष पहले तक भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी आम्रपाली ग्रुप से जुडे हुए थे, धोनी करीब 6-7 वर्ष तक इस ग्रुप के एम्बेसडर रहे। वर्ष 2016 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, धोनी जब आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एम्बेसडर थे तो कई सालों तक उनका पैसा नहीं दिया गया। इसी पैसे को लेकर रहिति स्पोर्ट्स कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ बकाया रुपए वापसी के लिए अर्जी दाखिल की है।
रहिति स्पोर्ट्स वह कंपनी है जो धोनी, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस जैसे कई क्रिकेटर्स का मैंनेजमेंट संभालती है। रिपोर्ट के अनुसार, रहिति स्पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण पांडे ने इस मामले में कहा कि आम्रपाली द्वारा ब्रांडिंग और मार्केटिंग एक्टिविटीज़ के लिए हमें पैसा नहीं दिया गया। कंपनी को आम्रपाली ग्रुप से करीब 200 करोड़ रुपए वापस लेना है। बता दें कि धोनी 6-7 साल तक आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एम्बेसडर रहे थे, लेकिन साल 2016 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। धोनी ने ब्रांड एम्बेसडर पद से इस्तीफा इसलिए दिया था, क्योंकि आम्रपाली ग्रुप द्वारा कई हाउसिंग प्रोजेक्ट को समय पर पूरा नहीं किया गया और लोगों को समय पर उनके घर मुहैया नहीं कराए गए थे।
इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स धोनी को काफी ट्रोल कर रहे थे। जिन लोगों ने आम्रपाली ग्रुप के पास घर खरीदने के लिए पैसा जमा करा रखा था, वे धोनी को अपने ट्वीट्स में टैग कर कहते थे कि या तो क्रिकेटर बिल्डर से अलग हो जाएं या फिर उन्हें आश्वस्त कराया जाए कि वे उन्हें घर दिलवा देंगे। वहीं, साल 2011 में भारत ने जब वर्ल्ड कप जीता था तो आम्रपाली ग्रुप द्वारा टीम के प्रत्येक सदस्य को नोएडा एक्सटेंशन में आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट के तहत एक-एक विला देने का एलान किया था। आम्रपाली ग्रुप की स्थितियों से परिचित लोगों का कहना है कि जिन विला की बात की गई थी, न तो वे कभी बने और न ही क्रिकेटर्स को तोहफे में दिए गए।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा