Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

“हम पाकिस्तानी मुजाहिद हैं, तुमको काट कर रख देंगे”, ईद पर बिहार से आई परेशान करने वाली आवाज़

Published

on

Loading

पटना। बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज नाम की जगह पर ईद के एक दिन पहले आखिरी रोज़ा ख़त्म होने के जश्न में डीजे बुलाया था। इस जश्न में कई सारे लड़के इकठ्ठा हुए। जमकर नाच गाना हुआ। यहां कई लड़के नाबालिग भी थे।

इस जश्न में जो गाना बजाया गया उसे सुनकर आपका खून खौल जाएगा। यहां गाना बजा ‘हम पाकिस्तानी मुजाहिद हैं, धरती के रखवाले। जान की बाजी खेल के, तुमको फाड़कर रख देंगे।’ ये इस तरह का इकलौता गाना नहीं था। यहां इस तरह के और भी नफरत भरे गाने बजे।

आपको बता दें कि इस तरह के गाने आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप में बजाए जाते हैं। अब सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर बिहार में कौन आतंकियो का गुणगान करने वाला गाना बजा रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद बिहार पुलिस के होश उड़ गए हैं। पुलिस ने इस मामले में 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि देशविरोधी गाने बजाए जाने को लेकर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अक्सर पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा गए जाने वाले इस गाने का वीडियो बिहार के रोहतास जिले में तेजी से वायरल हो रहा है

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending