Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

नर्तकी आनंदा शंकर हार्वर्ड में देंगी व्याख्यान

Published

on

Loading

हैदराबाद/नई दिल्ली| प्रसिद्ध नर्तकी-कोरियोग्राफर और वक्ता डॉ. आनंदा शंकर जयंत इसी सप्ताह अमेरिका में हार्वर्ड में हाई प्रोफाइल भारत सम्मेलन को संबोधित करेंगी। सम्मेलन में प्रमुख प्रशासक, सांस्कृतिक हस्तियों और वित्तीय विषेशज्ञों जैसे अपने देश के अनेक वक्ता भी हिस्सा ले रहे हैं। हैदराबाद स्थित भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी प्रतिपादक डॉ. आनंदा बोस्टन स्थित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में दो दिवसीय सम्मेलन की ‘इंस्पायर’ श्रृंखला के तहत 7 फरवरी (रविवार) को व्याख्यान देंगी।

पद्मश्री आनंदा ने ‘भारत में परिवर्तन : अवसर और चुनौतियां’ विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के बारे में कहा, “यह इस तरह के एक प्रतिष्ठित सम्मेलन में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित करना वास्तव में अत्यंत सम्मान की बात है, जहां व्यापार और राजनीति की दुनिया के भारत की प्रबुद्ध हस्तियां और अन्य दिग्गज अपने विचारों को साझा करेंगे। मैं इस रोमांचक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं।”

सम्मेलन 6 व 7 फरवरी को होगा, जिसमें अन्य वक्ताओं में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, फिल्मी हस्तियां में कमल हासन और करण जौहर, बैंकर चंदा कोचर, सांसद शशि थरूर और राजनयिक निरूपमा राव शामिल हैं।

हार्वर्ड सम्मेलन डॉ. आनंदा के तीन सप्ताह के अमेरिका के दौरे के दौरान ही होगा। वह 25 फरवरी को समाप्त होने वाली अपनी 15 आयोजनों वाली यात्रा में आठ शहरों में व्याख्यान देंगी, नृत्य करेंगी और कार्यशालाओं व कैंसर एडवोकेसी का संचालन करेंगी।

बोस्टन में, वह 5 फरवरी को संगम, एमआईटी की ओर से एक व्याख्यान-प्रदर्शन और नृत्य कार्यशाला आयोजित करंेगी।

बाद के दिनों में अन्य स्थानों में कोलंबिया कॉलेज, शिकागो, व्योमिंग विश्वविद्यालय, ओबर्लिन कॉलेज, ओहियो और वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास शामिल हैं।

हैदराबाद में शंकरानंद कलाक्षेत्र की कलात्मक निर्देशक और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित डॉ. आनंदा ने कला के क्षत्र में काफी कार्य किया है, जिनमें पौराणिक कथाओं और ऐतिहासिक कथाओं के अमूर्तीकरण से लेकर महिला अध्ययन, कविता और अमूर्त, दर्शन और हास्य के क्षेत्र शामिल हैं।

प्रेरक वक्ता के रूप में डॉ. आनंदा प्रमुख कार्पोरेट संस्थाओं, नेतृत्व कार्यक्रमों, अस्पतालों, विश्वविद्यालयों और स्कूलों में विभिन्न विषयों पर युवा भारत के साथ सक्रिय रूप से जुड़ी हैं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending