Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अनिल कपूर ने सलमान के शो में कर दी दो बड़ी चूक, माफ़ी मांगते समय हो गए भावुक

Published

on

Loading

इन दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘रेस 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके अलावा एक और वजह से सलमान सुखियों में है, वो वजह दस का दम टीवी सीरियल है। इस शो के पहले गेस्ट रेस 3 की स्‍टारकास्‍ट रही। सलमान अपने कोस्‍टार्स के साथ अच्‍छा संबंध रखते हैं। उन्‍होंने अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल, डेजी शाह और सकीब सलीम के साथ अच्‍छा समय बिताया। गेम के दौरान सलमान के सवाल पर अनिल कपूर ने बड़ा दिलचस्‍प जवाब दिया।

सलमान के इस शो में वह यहां आए गेस्ट से सवाल पूछते हैं। इस दौरान सलमान ने एक सवाल पूछा कि ‘कितने प्रतिशत भारतीय अपने जीवनसाथी को किसी और नाम से बुलाते हैं?’ इस पर जवाब देकर अनिल कपूर फंस गए।

अनिल कपूर ने एक मजेदार जवाब देते हुए बताया कि वह कभी-कभी अपनी पत्नी सुनीता को माधुरी कहकर पुकारा करते थे। उनका यह जवाब सुनकर वहां मौजूद दर्शक जोर-जोर से हंसने लगे।

इसके बाद अनिल कपूर ने अपनी सफाई में कहा कि वह माधुरी के साथ इतना ज्यादा काम किया है कि वह गलती से ऐसा कर बैठते थे। उन्होंने अपनी पत्नी के पेशेंस की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनसे नाराज नहीं हुई क्योंकि वह उनकी वर्कलाइफ को समझती थीं और वह हमेशा उन्हें सपोर्ट करती आई हैं।

सूत्र ने बताया, सेट पर एक बार अनिल कपूर भावुक भी हो गए। दरअसल सलमान ने सवाल पूछा था कि कितने प्रतिशत भारतीय दिन भर में एक बार अपनी मां को फोन करते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए अनिल भावुक हो गए और अपनी मां से माफी भी मांगी।

बता दें कि 90 के दशक में अनिल कपूर और माधुरी ने कई सुपरहिट फिल्‍में दी है। दोनों पर्दे पर हिट जोड़ी के तौर पर शुमार थे। इस जोड़ी ने ‘राम लखन’, ‘बेटा’, ‘पुकार’, ‘परिंदा’ और ‘किशन कन्‍हैया’ जैसी हिट फिल्‍में दी है।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending