Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बीजेपी के मंत्री ने दिया जेएनयू हिंसा पर बड़ा बयान, दीपिका के लिए कही ये बता

Published

on

Haryana Home Minister Anil Vij

Loading

नई दिल्ली। खट्टर सरकार के मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय में हुई हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जेएनयू में हुई हिंसा का जिम्मेदार बताया है साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर भी जमकर निशाना साधा। जेएनयू में दीपिका के जाने और आईशी घोष से मिलने को उन्होंने व्यापारिक दौरा बता डाला।

अनिल विज ने कहा कि दीपिका पादुकोण फिल्म प्रोमोशन को व्यापार बना चुकी हैं, इसलिए उन्हें तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्म जगत का मेडल वापसी गैंग भी टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य हैं। ये मेडल वापसी गैंग के लोग सभ्य समाज में रहकर देश को बांटने का काम करते हैं।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending