Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पानी टैंकर घोटाले के लिए शीला दीक्षित को जेल भेजें : केजरीवाल

Published

on

पानी टैंकर घोटाले, शीला दीक्षित को जेल, अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राज्यपाल नजीब जंग

Loading

पानी टैंकर घोटाले, शीला दीक्षित को जेल, अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राज्यपाल नजीब जंग

arvind kejriwal

नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें जेल भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पानी टैंकर घोटाले का पर्दाफाश हुआ है।

केजरीवाल ने यहां दिल्ली विधानसभा में कहा, “हमने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राज्यपाल नजीब जंग को पानी टैंकर घोटाले पर एक रिपोर्ट सौंपी है। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि शीला दीक्षित दो माह के अंदर जेल जाएं।”

केजरीवाल ने विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता पर भी ताना मारा और कहा कि यदि प्रधानमंत्री पानी टैंकर घोटाले में शीला दीक्षित को जेल भेजने में नाकाम रहते हैं तो गुप्ता इस्तीफा दे देंगे। यदि वह इस्तीफा नहीं देंगे तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने वर्ष 2015 के जून में शीला दीक्षित सरकार के शासनकाल वर्ष 2012 में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 385 स्टेनसेल स्टील के पानी टैंकर किराये पर लेने में अनियमितताओं की सच्चाई का पता लगाने के लिए कमेटी गठित की थी।

इस पांच सदस्यीय कमेटी का गठन दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने किया था। पिछले साल अगस्त में केजरीवाल को जो रिपोर्ट सौंपी गई उसमें किराये पर पानी टैंकर लेने की निविदा प्रक्रिया में कथित रूप से 400 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का प्रमुखता के साथ उल्लेख किया गया है।

इसमें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की ओर से कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की संस्तुति की गई है। लगभग एक साल बाद सोमवार को यह रिपोर्ट आप सरकार ने प्रधानमंत्री और उप राज्यपाल को यह रिपोर्ट भेजी।

नेशनल

मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।

गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।

शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।

 

Continue Reading

Trending