Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

एक अटल जी थे, जो अफ़गानिस्तान दौरे से लौटकर जनता को बताते थे, होटल में हुई बातें

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आज पूरा देश शोक व्यक्त कर रहा है क्योंकि हमारे बीच एक ऐसा शख्स अब नहीं है जो मौत को ललकार सकता था, जिसे राजनीति का कोई लोभ नहीं था और जो हार सीना ठोक के स्वीकार करता था, आज हमारे बीच अटल नहीं हैं। एक कुशल वक्ता और सर्वगुण संपन्न जननेता होने के बावजूद अटल जी ने अपना 90 प्रतिशत जीवन विपक्ष में काट दिया। अटल जी से जुड़े किस्सों की फेहरिस्त में एक किस्सा वो भी है जब जनता पार्टी की सरकार में विदेश मंत्री रहते हुए वो अफगानिस्तान के दौरे पर गए थे।

जनता पार्टी के सरकार में विदेश मंत्री रहते हुए अटल जी एक बार अफगानिस्तान के दौरे पर गए थे तो उन्होंने वहां के राजदूत से बातों-बातों में पूछा कि, “ये ग़ज़नी किधर पड़ता है अफगानिस्तान में?” अफगानिस्तानी राजदूत ने कहा कि, “ये गज़नी क्या है? हम नहीं जानते”। अटल जी ने भारत आने पर साफ़ किया कि अफगानिस्तान के इतिहास में लुटेरे महमूद ग़ज़नवी का कोई स्थान नहीं है। अटल जी ने खुद जनता को ये बताया कि जब से उन्होंने ग़ज़नवी के बारे में पढ़ा था तब से ये बात उनके ह्रदय में बाण की तरह चुभ रही थी कि भारत माँ के ख़ज़ाने को उसने कइयों बार लूटा था। अटल जी वहां के राजदूत से ऐसा सुनकर चौंक गए कि जिस ग़ज़नवी के किस्सों से यहाँ की किताबें पटी पड़ी हैं, असल में उसे वहां के लोगों ने ही दुत्कार दिया था। उसी अफगानिस्तान के दौरे पर अटल जी जिस होटल में रुके थे उस होटल का नाम था ”कनिष्क”। अटल जी ने एक बार फिर राजदूत से पूछा कि आपके यहाँ होटल का नाम कनिष्क कैसे है? कनिष्क कौन लगता है आपका? अफगानिस्तान के उस मुसलमान राजदूत का जवाब था कि कनिष्क हमारा पूर्वज था। हम लोग उसी के वंशज हैं।

आपको बता दें कि कनिष्क का साम्राज्य विस्तार आज के अफगानिस्तान तक था। ये सुनकर अटल जी ने पूर्वजों की परंपरा का स्मरण दिलाया। वो बोले, “भाई हम आप अलग-अलग नहीं है। हम आज भी उसी साझा संस्कृति के हिस्से हैं। जो प्राचीन काल से गांधार से लेकर जावा-सुमात्रा-स्वर्णभूमि तक भारत को जोड़े रखती थी।”

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending