Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

रूस पर आईओसी के फैसले की आस्ट्रेलियाई एथलीटों ने की आलोचना

Published

on

रूस पर आईओसी के फैसले की आस्ट्रेलियाई एथलीटों ने की आलोचना

Loading

रूस पर आईओसी के फैसले की आस्ट्रेलियाई एथलीटों ने की आलोचना

मेलबर्न| रूस के एथलीटों पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाने सम्बंधी अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के फैसले पर आस्ट्रेलियाई एथलीटों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। आईओसी ने रविवार को रूस के खिलाड़ियों को अगले महीने से शुरू होने वाले ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित न करने का फैसला किया है।

समाचार  अनुसार, मेलबर्न के भारोत्तोलक कोच, आस्ट्रेलियाई ओलम्पिक टीम के सबसे अनुभवी सदस्य और अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) के उपाध्यक्ष सैम कोफा ने कहा कि आईओसी ने अपने खेल को बेतरतीब काम के साथ छोड़ दिया है। आस्ट्रेलिया की मीडिया एजेंसी न्यूज लिमिटेड को दिए अपने बयान में कोफा ने कहा, “उन्होंने हमें निराश किया है। उन्होंने खेल को तथा एक अभियान को निराश किया है और निश्चित तौर पर इससे ओलम्पिक खेलों की चमक कम होगी।”

समाचार एजेंसी तास के अनुसार, आईओसी ने रविवार को यह फैसला किया कि वह रूसी टीम पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाएगा। रूसी खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत निर्णय संबंधित अंतर्राष्ट्रीय महासंघ लेंगे। आईओसी ने रविवार को यह फैसला किया कि वह रूसी टीम पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाएगा। रूसी खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत निर्णय संबंधित अंतर्राष्ट्रीय महासंघ लेंगे।

आस्ट्रेलिया के सबसे वरिष्ठ ओलंपिक अधिकारी और आईओसी के उपाध्यक्ष जॉन काआटेस ने हालांकि, आईओसी के इस फैसले का समर्थन किया है।  कोआटेस ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा, “हम इस प्रतिबंध के कारण साफ-सुथरे एथलीटों को दंडित नहीं करना चाहते और इसलिए, उन्हें इस खेल से बाहर रख रहे हैं।” तैराकी और नौकायन के शासी निकाय ने मंगलवार को रियो ओलम्पिक-2016 में 10 रूसी एथलीटों के प्रवेश पर प्रतिबंध के लिए कार्रवाई की।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending