प्रादेशिक
युवा उत्सव में पहली बार शामिल ‘आयुष्मान’
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे युवा उत्सव-2016 में पहली बार टैंक को प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। इसे देखने लोगों की काफी भीड़ जुट रही है। युवा उत्सव में शामिल यह टैंक ‘टी-72’ है। 360 डिग्री रोटेट होकर दुश्मनों को मात देने की अद्भुत क्षमता वाली इस टैंक का नाम ‘आयुष्मान’ रखा गया है। 41.5 टन वजनी इस टैंक को आर्मी की स्पेशल 32 चक्कों वाली टेट्रा में लाया गया है।
युद्धस्थल पर यह टैंक 60 किलोमीटर की गति से दौड़ सकता है। वहीं प्रदर्शनी में तोप 122 एमएम डी-30 हावीट्जर को भी शामिल किया गया है। यह 15 किलोमीटर के रेंज में दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर सकता है। इस तोप का निर्माण सोवियत संघ में किया गया है। तोप में जिस गोले का इस्तेमाल किया जाता है, उसका वजन ही 21 किलो है।
युवा उत्सव में शामिल होने आए सेना के जवान राजपाल और नरेश यादव ने वीएनएस को बताया कि इस तरह के तोप का इस्तेमाल हर युद्ध में हुआ है। वहीं मीडियम टैंक आयुष्मान रेतीली और समतल दोनों स्थानों पर तेजी से चल सकती है। इसकी अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटे है। इस टैंक में चालक दल के तीन सदस्यों के बैठने की जगह होती है। सेना के जवानों ने बताया कि इस तरह के बाकी टैंकों का नामकरण भी इसी तरह रखते हैं, जिस तरह आयुष्मान रखा गया है।
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी से नया रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से करीब साढ़े पांच हजार युवा रायपुर पहुंच चुके हैं। नया रायपुर के सेक्टर 29 में इनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है।
युवा उत्सव में शामिल होने आए युवकों में सेना द्वारा प्रदर्शित शस्त्रों और जवानों के साथ सेल्फी लेने की होड़ भी मची हुई है। कहीं युवा टैंक तो कहीं तोप के साथ सेल्फी में मशगूल दिखे। युवा उत्सव में शामिल होने आए अशोक, शंभू, पुष्कर जैसे कई युवाओं ने इस तरह के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उनका कहना है कि इस तरह के आयोजन होने से अलग-अलग राज्यों की संस्कृति और लोककला से परिचित होने का अवसर मिलता है।
युवा उत्सव में शामिल होने आए राजस्थानी कलाकारों की बेमिसाल कलाकृतियां भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। संगमरमर से बनी आकर्षक कलाकृतियां और गुड्डे-गुड़ियों की मूर्ति कीमती होने के बाद भी लोगों को अपनी ओर खींच रही है।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल13 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद13 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा