Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

व्हाइट हाउस पहुंचे बराक ओबामा को मिल गई सारी ‘लाइम लाइट’, अकेले घूमते दिखे राष्ट्रपति जो बाइडन

Published

on

Loading

अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी पर भले ही जो बाइडेन बैठे हैं, लेकिन तवज्जो आज भी उनके पूर्व बॉस यानी कि बराक ओबामा को ज्यादा मिलती है। बुधवार को कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब ओबामा एक प्रोग्राम के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे। जितने समय तक पूर्व राष्ट्रपति ओबामा वहां मौजूद रहे, हर कोई उनके आगे-पीछे घूमता रहा। बाइडेन अपने ही घर में बेगाने नजर आ रहे थे। बता दें कि बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति बने करीब 15 महीने हो गए हैं।

 

पूरे कार्यक्रम के दौरान अधिकांश समय जो बाइडेन अकेले घूमते रहे। व्हाइट हाउस का स्टाफ बराक ओबामा के स्वागत सत्कार में लगा रहा। इतना ही नहीं, जब ओबामा स्पीच देने के लिए स्टेज पर पहुंचे तो कुछ ऐसा कह गए, जो निश्चित तौर पर प्रेसिडेंट बाइडेन को पसंद नहीं आया होगा। ओबामा ने पहले बाइडेन को उपराष्ट्रपति कहा, फिर बाद में हंसकर गलती सुधारी।

प्रोग्राम के दौरान ओबामा स्टेज पर पहुंचे, यहां बाइडेन और कमला हैरिस भी मौजूद थे। ओबामा ने भाषण की शुरुआत में सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। जब बाइडेन की बारी आई तो ओबामा ने कहा, ‘मिस्टर बाइडेन वाइस प्रेसिडेंट।’ इस पर व्हाइट हाउस में मौजूद हर शख्स ठहाके लगाने लगा। इसके बाद ओबामा ने मुस्कुराते हुए कहा कि इसे बस मजाक समझिए।

व्हाइट हाउस की इस घटना के बाद विपक्षी नेताओं के उन बयानों को बल मिलता है, जिसमें बराक ओबामा पर पर्दे के पीछे रहकर सरकार चलाने के आरोप लगाए गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी के तमाम नेता कहते रहे हैं कि बाइडेन भले ही व्हाइट हाउस में रहते हों, लेकिन एडमिनिस्ट्रेशन और पॉलिसीज की कमान बराक ओबामा के हाथ में है। कहा तो ये भी जाता है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी भी ओबाामा के कहने पर ही हुई थी। बता दें कि बाइडेन एयर ओबामा डेमोक्रेट पार्टी से हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।

राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक

इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

 

Continue Reading

Trending