प्रादेशिक
पश्चिम बंगाल चुनाव : शुरुआती 2 घंटों में 18 प्रतिशत मतदान
कोलकाता| पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण के दौरान गुरुवार को शुरुआती दो घंटों में 18 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। राज्य के चार जिलों की 62 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान जारी है। तीसरे चरण के मतदान के तहत मुर्शिदाबाद में 22 सीटों, नादिया में 17, बर्दवान जिलों में 16 और उत्तरी कोलकाता में सात सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
बर्दवान में दूसरे और अंतिम दौर के मतदान हो रहे हैं, जबकि नौ सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था।
निर्वाचन आयोग (ईसी) के अधिकारी ने बताया, “सुबह नौ बजे तक 18.29 प्रतिशत तक मतदान हुआ। मुर्शिदाबाद में 20.53 प्रतिशत, नादिया में 18.09 प्रतिशत, बर्दवान में 17.01 प्रतिशत और कोलकाता में 14.71 प्रतिशत मतदान रहा।”
ईसी अधिकारियों को 800 से अधिक शिकायतें मिली, जिसमें हिंसा, मतदाताओं को डराना-धमकाना और चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना शामिल है।
मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक कार्यकर्ता तहिदुल इस्लाम पर देशी बम फेंक दिया गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
ईसी ने इस हमले पर रिपोर्ट मांगी है। माकपा नेता अनिसुर रहमान ने इस हत्या के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि तृणमूल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
डोमकल से चुनाव लड़ रहे रहमान ने आरोप लगाते हुए कहा, “तृणमूल हार के डर से हिंसक गतिविधियों में संलिप्त हो रही है और इस्लाम की मौत इसी का नतीजा है। वह तृणमूल के गुंड़ों को मतदान केंद्र के अंदर जाने से रोक रहे थे, इसलिए उन्होंने उन्हें मार दिया।”
तृणमूल कांग्रेस के डोमकल से उम्मीदवार सौमिक हुसैन ने हालांकि इन आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि यह माकपा व कांग्रेस के बीच के संघर्ष का नतीजा है।
डोमकल से चुनाव लड़ रहे व्हिसलब्लोअर पूर्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी (आईपीएस) नजरूल इस्लाम ने ईसी पर जानबूझकर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लाया।
इस्लाम ने कहा, “कई याचिकाओं के बावजूद अपराधियों को गिरफ्तार करने के प्रयास नहीं किए गए और ना ही अवैध हथियारों को जब्त किया गया है। ऐसा नहीं है कि ईसी अक्षम है और वह कुछ कर नहीं सककता। वे जानबूझकर कुछ नहीं कर रहे हैं।”
इस्लाम ने कहा, “ईसी जानबूझकर कुछ नहीं कर रहा है। इसके पीछे केंद्र (भाजपा) और राज्य सरकार (तृणमूल कांग्रेस) के बीच सोची-समझी रणनीति है।”
बर्दवान जिले के केतुग्राम से भी हिंसा की खबरें हैं, जहां मतदान केंद्र पर देसी बम फेंकने से तीन लोग घायल हो गए।
नादिया जिले के सगुना में मतदान केंद्र के पास कई देसी बम बरामद किए गए हैं।
इन निर्वाचन क्षेत्रों में 16,461 मतदान केंद्रों पर 1.37 करोड़ से अधिक (1,37,42,000) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 10 सहायक बूथ भी हैं।
गौरतलब है कि पांच साल पहले 62 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने 45 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसमें से तृणमूल की 29 और कांग्रेस की 16 सीटों पर जीत हुई थी।
वामपंथी मोर्चे में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 14, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 1-1 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
इस चरण के तहत राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
वामपंथी मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन ने भी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं।
इस चरण में मतदाताओं के लिहाज से नादिया का रानाघाट दक्षिण सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है। क्षेत्रफल के हिसाब से बर्दवान का ओसग्राम सबसे बड़ा जिला है। उत्तरी कोलकाता का श्यामपुकर में मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है।
तीसरे चरण के मतदान के तहत बड़े-बड़े नाम चुनावी मैदान में उतरें हैं। इसमें तृणमूल के रबिरंजन चट्टोपाध्याय, शशि पंजा, साधन पांडे, सुब्रत साहा, पूर्व राज्य मंत्री और माकपा उम्मीदवार अनिसुर रहमान और देबाश दास, कांग्रेस विधायक मोहम्मद सोहराब, पूर्व राज्य पार्टी अध्यक्ष सोमेंद्रनाथ मित्रा और भाजपा से रितेश तिवारी हैं।
चुनावी मैदान में उतरे 418 उम्मीदवारों में से 61 करोड़पति हैं। 80 को खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि इनमें से 65 के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर आपराधिक मामलें दर्ज हैं।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में छह चरणों में मतदान हो रहे हैं। बाकी बचे चरणों के तहत 25, 30 अप्रैल और पांच मई को मतदान होंगे।
उत्तर प्रदेश
संभल हिंसा: 2500 लोगों पर केस, शहर में बाहरी की एंट्री पर रोक, इंटरनेट कल तक बंद
संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।
इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। इसके अलावा संभल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।
इसके साथ ही संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर संभल में हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।
-
लाइफ स्टाइल11 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार