Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बेंगलुरु: बेटी ने मामूली कहासुनी के बाद की मां की हत्या, शव सूटकेस में भरकर पहुंच गई थाने

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक फिजियोथेरेपिस्ट बेटी ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी मां की हत्या कर दी। इसके बाद वो महिला के शव को सूटकेस में पैक कर थाने पहुंच गई और पूरी बात पुलिस को बताई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

बताया जा रहा है कि वो अपनी मां के साथ बेंगलुरु के एक फ्लैट में रहती थी। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला फिजियोथेरेपिस्ट अपनी मां की लाश को मीको लेआउट क्षेत्र में पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, नियमित विवाद के चलते महिला ने अपनी मां की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला शादीशुदा है। वारदात के दौरान उसका पति घर पर नहीं था। पुलिस के मुताबिक, वारदात के दौरान आरोपी महिला की सास घऱ पर मौजूद थी लेकिन उन्हें कुछ भी पता नहीं चला।

बिहार

बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

Published

on

Loading

पटना। बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी को स्थगित कर दिया गया है। सरकार ने यह फैसला पटना हाई कोर्ट के एक फैसले के बाद लिया। दरअसल, एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने मंगलवार यानी आज ही टीचर्स की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर स्टे लगा दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने पॉलिसी को स्थगित करने का फैसला किया।

शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सरकार तबादला नीति में संशोधन कर सकती है। जरुरत पड़ी तो नई दबादला नीति भी लेकर सरकार आएगी।

मंत्री बोले- शिक्षकों के हित में होगी पॉलिसी

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार के इस फैसले का पटना हाई कोर्ट के आदेश से कोई संबंध नहीं है। सरकार ने सोमवार को ही शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को स्थगित करने का फैसला किया था। सुनील कुमार ने यह भी कहा कि आगे जो भी नीति लाई जाएगी वह टीचरों की हित में होगी। मौजूदा पॉलिसी में कई व्यवहासिक दिक्कतें हैं, जिसे जल्द ही दूर किया जाएगा।

Continue Reading

Trending