Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : कांग्रेस विधायक पर सहायक अभियंताओं से मारपीट करने का आरोप

Published

on

बिहार : कांग्रेस विधायक पर सहायक अभियंताओं से मारपीट करने का आरोप

Loading

बिहार : कांग्रेस विधायक पर सहायक अभियंताओं से मारपीट करने का आरोपऔरंगाबाद | बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल कांग्रेस के विधायक आनंद शंकर सिंह के खिलाफ विद्युत विभाग के दो सहायक अभियंताओं ने एक कमरे में बंद कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित अभियंताओं ने औरंगाबाद जिले के नगर थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, विद्युत विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता मनोज कुमार और अमरेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उन्हें बुधवार को औरंगाबाद क्षेत्र के विधायक आनंद शंकर ने काम के बहाने कथरूआ स्थित अपने आवास पर बुलाया।

इसके बाद उन पर विभिन्न आरोप लगाते हुए एक कमरे में बंद कर दिया और अपने दो अंगरक्षकों के साथ मिलकर लात-घूसों से जमकर पिटाई की। विद्युत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसकी सूचना जिलाधिकारी कंवल तनुज से भी की गई।

जिलाधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अभियंताओं ने विधायक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इधर, नगर थाना प्रभारी सुवेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि अभियंताओं के बयान के आधार पर नगर थाना में मारपीट और धमकी देने के आरोप में विधायक और उनके अंगरक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।  इधर, विधायक इन आरोपों को निराधार बता रहे हैं। विधायक ने कहा कि सहायक अभियंता बगैर रिश्वत के कोई काम नहीं करते हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने अभियंताओं को बुलाकर फटकार लगाई है। उन्होंने मारपीट और धमकी से इनकार किया है।

उत्तर प्रदेश

VIDEO : संभल में भड़की हिंसा, आग की चपेट में शहर

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending