पटना। बिहार में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां शनिवार को कोरोना के 4 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को नवादा जिले और बेगूसराय के दो-दो लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है।
उन्होंने बताया कि नवादा में 45 वर्षीय पुरुष और 16 वर्षीय लड़की पॉजिटिव पाए गए, जबकि बेगूसराय में दो पुरुषों को कोरोना संक्रमित पाया गया। इन दोनों की उम्र क्रमश: 40 और 63 साल बताई जा रही है। ये सभी पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान से, सात मुंगेर से, पटना और गया से पांच-पांच, बेगूसराय से सात, गोपालगंज से तीन, नालंदा से दो एवं नवादा तीन तथा सारण, लखीसराय एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है।
लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.
किस तरह के बहाना करती थी महिला
* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो
किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇
* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये