पटना। बिहार में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां शनिवार को कोरोना के 4 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को नवादा जिले और बेगूसराय के दो-दो लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है।
उन्होंने बताया कि नवादा में 45 वर्षीय पुरुष और 16 वर्षीय लड़की पॉजिटिव पाए गए, जबकि बेगूसराय में दो पुरुषों को कोरोना संक्रमित पाया गया। इन दोनों की उम्र क्रमश: 40 और 63 साल बताई जा रही है। ये सभी पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान से, सात मुंगेर से, पटना और गया से पांच-पांच, बेगूसराय से सात, गोपालगंज से तीन, नालंदा से दो एवं नवादा तीन तथा सारण, लखीसराय एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है।
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।