मनोरंजन
BIRTHDAY SPECIAL: कभी यह एक्ट्रेस शराब की गिरफ्त में थी लेकिन पिता के एक संदेश ने बदल दी जिंदगी
मुम्बई। बॉलीवुड में पूजा भट्ट कोई नया नाम नहीं है। 90 के दशक में पूजा भट्ट का बॉलीवुड में सिक्का चलता था। उन्होंने उस दौर में कई बड़ी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। दिल है कि मानता नहीं , सड़क, जख्म जैसी बड़ी हिट फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाली पूजा भट्ट अब फिल्मों से गायब है लेकिन वह हमेशा चर्चा में बनी रहती है। शुक्रवार को पूजा भट्ट 46 साल की हो गई। बहुत कम लोग जानते हैं कि पूजा भट्ट को शराब की लत लगी हुई थी। पूजा का जन्म 24 फरवरी, 1972 को हुआ था।
अभिनेत्री-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट शराब से जूझने की अपनी जंग को अपनी किताब दिखायेंगी। वह इस किताब की सह-लेखिका होंगी। जब उन्होंने शराब के एडिक्शन से बाहर निकलने पर किताब लिखने की घोषणा की थी। पूजा भट्ट किसी जमाने में शराब को लेकर चर्चा में हुआ करती थीं। उन्होंने जीवन की इस पूरी घटना को अपनी किताब में उठाया है और इस बुरी आदत से कैसे बाहर निकलीं। वह इस किताब की सह-लेखिका है।
पूजा ने कहा, मैं इस बात पर बल देना चाहूंगी कि यह आत्मकथा नहीं है। 45 वर्ष की आयु में, मैं अपना संस्मरण लिखने के लिए बहुत छोटी हूं। जैसा कि फिल्मी अंदाज में कहतें हैं ‘पिक्चर अभी बाकी है दोस्त’, लेकिन मैं अपनी यात्रा के बारे में बात करके अपने जैसे अन्य लोगों की मदद कर सकती हूं।
पूजा भट्ट पिछले 10 महीने से शराब से दूर हैं।
अनुभवी फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी ने कहा, कि यह आसान नहीं था लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं थी। एक किताब में अध्यायों की श्रृंखला का नाम जीवन है। इसकी योजना नहीं थी, लेकिन हमने भाई दूज पर किताब की घोषणा की है जब पारंपरिक रूप से भारतीयों का एक हिस्सा नव वर्ष की शुरुआत करता है। मेरी सभी फिल्मों की तरह मेरी इस यात्रा का भी समर्थन करें।
डैडी , दिल है की मानता नहीं , सड़क और जख्म जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं पूजा निर्देशक के रूप में ‘पाप’, ‘कजरारे’ और ‘जिस्म-2’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं। पत्रकार रोशमिला भट्टाचार्य उनके साथ पुस्तक लिखेंगी और यह पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित की जाएगी।
शराब की आदत से बहुत परेशान रहती थी लेकिन उनके पिता का एक संदेश उनकी जिंदगी में बदलाव लेकर आया था। दरअसल पूजा को उनके पिता महेश भट्ट ने एक खास मैसेज भेजा जिसके बाद उन्होंने शराब से किनारा करने का फैसला कर लिया था। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर, 2016 को उनके पिता ने दिल्ली से मैसेज किया और फोन पर देश के हालात पर चर्चा की और बाद में उन्होंने मुझसे कहा, आई लव यू बेटा। मैंने जवाब दिया आई लव यू टू पापा। दुनिया में इससे ज्यादा प्यारा मेरे लिए कुछ और नहीं है। उनका जवाब था, यदि तुम मुझसे प्यार करती हो तो तुम खुद से प्यार करो, क्योंकि मैं तुम्हारे अंदर बसता हूं।
अभिनेत्री और निर्देशक पूजा भट्ट ने हाल में कहा था कि सड़क 2 उनकी 1991 में आई हिट फिल्म सड़क की अगली कड़ी होगी, जो अवसाद विषय पर आधारित है। पूजा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस समारोह में मौजूद थीं, जहां वह पुरस्कार विजेता फिल्म द वैली’ के बारे में लोगों को बता रही थीं।
पूजा ने कहा था कि, हम सड़क 2 बना रहे हैं, जिसमें हम संजय दत्त को उनके वास्तविक और वर्तमान समय (संजय दत्त नशीली दवाओं के दुरुपयोग के उत्तरजीवी) में दिखा रहे हैं, इसलिए हम उस फिल्म में अवसाद के मुद्दे पर काम कर रहे हैं, लेकिन हम एक व्यावसायिक फिल्म बना रहे हैं।
महेश भट्ट ने ‘सड़क’ का निर्देशन किया था, जो 1991 में रिलीज हुई थी, जिसमें संजय दत्त ने एक युवक का किरदार निभाया था, जो एक वैश्या (पूजा भट्ट द्वारा निभाया) से प्यार करता है और उसके साथ रहने के लिए सभी बाधाओं से लड़ता है।
मनोरंजन
मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन
मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।
चार महीने में ही हो गया था तलाक
सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट22 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा