नेशनल
बीजेपी नेता का विवादित बयान, ‘गोहत्या की वजह से आई है केरल में बाढ़’
नई दिल्ली। केरल में आए भंयकर बाढ़ से सैकड़ो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी जबकि लाखों लोग बेघर हो गए। इस भयंकर प्राकृतिक आपदा के बाद से केरल में हर ओर तबाही का मंजर है। ऐसे में भारत के हर कोने से लोग अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले यह भी खबर आई है थी कि विदेशो से भी मदद की पेशकश की गई है लेकिन इस पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार को लेना है।
दरअसल, मनमोहन सिंह की सरकार के समय यह फैसला लिया गया था कि भारत किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से उभरने के लिए खुद सक्षम है। 2004 के बाद से इस प्रकार की विदेशों से कोई मदद नहीं ली गई है। न्यूज वेबसाइट ‘द वायर’ के मुताबिक केंद्र ने केरल को अब तक 80 करोड़ की मदद की गई है जबकि केरल के मुख्यमंत्री का कहना है कि इस हालात से उबरने के लिए उन्हे 2300 करोड़ की जरुरत है।
जहां एक ओर केरल की मदद के लिए बॉलीवुड से लेकर देश के हर कोने से मदद की जा रही है वहीं बीजेपी के विधायक इस पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। केरल में आई बाढ़ पर कर्नाटक के विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने विवादित बयान दिया है। कर्नाटक ने विजयपुरा से विधायक पाटिल का कहना है कि केरल के लोगों को हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की सजा मिली है।
उन्होंने कहा कि केरल में आई बाढ़ का कारण गोहत्या है। आपको बता दें कि पाटिल अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।
Slaughtering cows against Hindu community’s feelings. One shouldn’t hurt other religions’ feelings.See what happened to Kerala,they openly slaughtered cows&in less than 1 yr came to this stage. Whoever hurts Hindu community’s feelings will be punished this way:BP Yatnal,BJP(25.8) pic.twitter.com/GuN8njnY6i
— ANI (@ANI) August 27, 2018
बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा, ”अगर हिंदू भावनाओं को उकसाया जाएगा तो धर्म उन्हें दंडित करेगा। उदाहरण के लिए देख लीजिए कि केरल में क्या हुआ। इसे देवभूमि कहा जाता है लेकिन यहां गोहत्या होती है। बीफ फेस्टिवल के एक साल के भीतर इस प्रदेश को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है।”
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
नेशनल3 days ago
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया