उत्तर प्रदेश
भाजपा ने बाबा साहब के सपनों को वास्तविकता में बदला- सीएम योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर से जुड़े मामलों पर विपक्ष और कांग्रेस को सख्त जवाब दिया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए डॉ. अंबेडकर के विजन को साकार करने के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। साथ सीएम योगी ने कांग्रेस और विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस बातें तो खूब करती है, लेकिन पिछड़े समुदायों को सशक्त बनाने में लगातार विफल रही है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर के समानता के सपने को साकार करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आरक्षण का विस्तार करने, शिक्षा और सरकारी नौकरियों में नए अवसर पैदा करने जैसी नीतियों को लागू कर दलित और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण की दिशा में अहम योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की नीतियां डॉ. अंबेडकर के विचारों को केवल भाषणों में सीमित रखने के बजाय उन्हें जमीन पर लागू कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन ने न केवल पिछड़े समुदायों के लिए अधिक अवसर प्रदान किए, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में भी सफलता हासिल की है।
उत्तर प्रदेश
बिजली विभाग की टीम पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया उर रहमान के घर मीटर चेक करने पहुंची
संभल। संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब उनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा। गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंची और नए मीटर का लोड चेक किया। जिया उर रहमान का घर 200 गज में बना हुआ है, लेकिन उनके घर में सिर्फ 4 किलो वॉट का मीटर लगा हुआ था। इसके बाद बिजली विभाग ने उनके घर में लगे मीटर बदला। बिजली विभाग की टीम ने सांसद के घर इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज को भी चेक किया कि कितने इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज सांसद के घर में इस्तेमाल हो रहे हैं, जिससे यह साफ हुआ कि ज्यादा अप्लायंसेज होने के बावजूद भी बिजली का बिल कम आ रहा था। अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।
इस मामले में पुलिस दो एफआईआर दर्ज करने वाली है। पहली एफआईआर बिजली चोरी को लेकर होगी। वहीं, दूसरी एफआईआऱ सरकारी काम में बाधा डालने की होगी। क्योंकि, जिया उर रहमान के घर पहुंची बिजली विभाग की टीम को धमकी दी गई थी। बिजली विभाग की टीम इससे पहले जब इस इलाके में कार्रवाई के लिए आई थी, तब उसे विरोध झेलना पड़ा था। ऐसे में बिजली विभाग की टीम इस बार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची है। पुलिसकर्मी आंसू गैस की गन लेकर और भीड़ से निपटने की पूरी तैयारी करके मौके पर पहुंचे हैं। अगर जिया उर रहमान बिजली चोरी के दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
दो दिन पहले ही बदले थे मीटर
बिजली विभाग की टीम ने दो दिन पहले ही जिया उर रहमान के घर पर लगे मीटर बदले थे। मीटर को बदलने के लिए बिजली विभाग के 5 से 6 कर्मचारी तकरीबन 150 की संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस दौरान सभी पुलिस वालों के हाथ में हथियार और टियर गैस गन थे। पुलिस टीम का नेतृत्व इलाके की एएसपी और सीईओ कर रहे थे। अब बिजली विभाग की टीम नए मीटरों का लोड चेक करने के लिए पहुंची है।
संभल में बड़े पैमाने पर हो रही थी बिजली चोरी
संभल में मस्जिद और मदरसे सहित कई घरों में चोरी हो रही थी। यहां हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान में तेजी लाई और पिछले 3 महीनों में बिजली चोरी की 1250 एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही 5 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यहां मस्जिद और 1 मदरसे से बिजली चोरी पकड़ी गई है। हाल ही में संभल सदर क्षेत्र के नखासा और दीपासराय इलाकों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इस दौरान मस्जिद से बिजली चोरी के उपकरण मिले थे।
-
राजनीति3 days ago
प्रियंका गांधी के बैग को लेकर राजनीति तेज, बीजेपी ने साधा निशाना
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश आज मना रहा विजय दिवस, जानें क्यों मनाया जाता है ये दिन
-
प्रादेशिक3 days ago
सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा एलान- ग्राम पंचायत खटखरी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की
-
खेल-कूद3 days ago
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट में झटके 6 विकेट
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
विधानसभा में बोले सीएम योगी- भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा
-
नेशनल3 days ago
अयोध्या को लेकर मौलाना अरशद मदनी ने दिया विवादित बयान, “आज अयोध्या कोई नहीं आता जाता”
-
आध्यात्म3 days ago
महाकुम्भ 2025: बड़े हनुमान मंदिर में षोडशोपचार पूजा का है विशेष महत्व, पूरी होती है हर कामना