प्रादेशिक
बिहार : दुल्हन की डोली नहीं, अर्थी उठी
पटना। बिहार की राजधानी पटना के बख्तियारपुर में एक शादी की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब दुल्हन बनी सोनी की डोली उठने की जगह कुछ ही समय पहले उसकी मांग में सिंदूर भरने वाले उसके पति ने उसकी अर्थी को कंधा देकर गंगा घाट पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार, बख्तियारपुर के टेका बिगहा गांव की सोनी कुमारी का विवाह बरियारपुर के नया टोला निवासी विंदा राय के पुत्र दयानंद के साथ रविवार की रात में हुई थी। शादी में वर-वधू के विवाह की रस्में अंतिम चरण में थीं, सिंदूरदान हो चुका था। जब वर-वधू बड़ों का आशीर्वाद लेने उठे तो अचानक दुल्हन गिरकर बेहोश हो गई। घर के लोगों ने उसे होश में लाने के सभी प्रयत्न किए, लेकिन होश में नहीं आई तो दुल्हन को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शादी की खुशियां तुरंत मातम में बदल गईं।
चिकित्सकों ने बताया कि रातभर ओस में रस्में पूरी करते-करते सोनी को ठंड लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। दुल्हन की मौत के बाद भी दूल्हा दयानंद ने उसका साथ नहीं छोड़ा। निष्प्राण दुल्हन की विदाई करवाकर दयानंद उसे अपने घर ले जाकर गंगा किनारे मुखाग्नि देकर वैदिक रीति से अंतिम संस्कार किया।
इस अनहोनी घटना से सोनी के पिता रवींद्र सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। कुछ ही घंटे पहले पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेनेवाले दयानंद के आंसू थम नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, सोनी और दयानंद एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों ने एक ही कॉलेज में पढ़ाई की थी। इस घटना के बाद दोनों परिवार में ही नहीं, दोनों के गांवों में भी मातम पसरा हुआ है।
उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना
वाराणसी| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर सवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश से आये मेहमानों को गंगा में यात्रा के दौरान दाना खिलाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद क्रूज़ से सतुआ बाबा गोशाला डोमरी में चल रहे श्रीशिव महापुराण कथा में शामिल होने जा रहे थे, इस दौरान उन्होंने साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया। साइबेरियन पक्षी हर वर्ष ठण्ड के मौसम में गंगा में दिखाई देते हैं। यह पक्षी सैकड़ों मील की यात्रा करके विदेश से यहां आते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के उपरांत पंडित प्रदीप मिश्र की कथा में डोमरी पहुंचे। उन्होंने इसके लिए जल मार्ग का सहारा लिया।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट