नेशनल
आम बजट : 9 सर्वाधिक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास शीर्ष पर
नई दिल्ली| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2016-17 का आम बजट पेश करते हुए बताया कि सरकार का मुख्य ध्यान नौ क्षेत्रों पर है और इनमें शीर्ष पर ग्रामीण विकास है। उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की स्थिति चमकते सितारे जैसी है। जेटली ने बजट पेश करते हुए कहा, “मैं ऐसे समय में बजट पेश कर रहा हूं, जब वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट में है। ” उन्होंने कहा कि इस निराशाजनक दौर में भी भारत ने अपनी चमक बरकरार रखी है और कठिनाइयों को अवसरों में बदला है।
उन्होंने कहा कि देश की विकास दर निर्यात घटने के बावजूद 7.5 प्रतिशत रही है। महंगाई घटी है, जिससे लोगों को राहत मिली है। विदेशी मुद्रा भंडार काफी बढ़ा है और ‘भारतीय विकास असाधारण रूप से ऊंचे स्तर पर है।’
जेटली ने कहा कि उनका बजट सही मायने में तीन स्तंभों पर आधारित है। विवेकपूर्ण राजकोषीय नीति, घरेलू मांग को बढ़ाना और सुधार करना। उन्होंने कहा कि कृषि, ग्रामीण क्षेत्र, बुनियादी ढांचे और सामाजिक क्षेत्रों में अधिक धनराशि आवंटित की जाएगी।
उन्होंने कहा, “बैंकों का पुनर्पूजीकरण अगले वित्त वर्ष तक पूरा हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि बैंकों की सकल गैर उत्पादक संपत्तियों के संदर्भ में अधिक चिंता है।
वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल के बजट के नौ स्तंभों में कृषि, सामाजिक कार्यक्रम, ग्रामीण विकास, कौशल विकास के साथ शिक्षा, बुनियादी ढांचा, वित्तीय सुधार, कारोबार में आसानी के संदर्भ में नीतियों में सुधार, वित्तीय अनुशासन और कर सुधार हैं।
जेटली ने कहा, “डॉ.बी.आर.अंबेडकर की जन्मशती के अवसर पर एकीकृत कृषि मंच राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि सरकार ने 2015-16 में 8.5 लाख करोड़ रुपये के कृषि ऋण का लक्ष्य रखा था। इसे अगले वित्त वर्ष के लिए बढ़ाकर नौ लाख करोड़ रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़क विकास कार्यक्रम के लिए 19,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास के लिए कुल 87,765 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
जेटली ने कहा कि सरकार ने अगले वित्त वर्ष में कृषि के लिए 35,984 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके अलावा रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत खर्च बढ़ाकर 38,500 करोड़ रुपये किया गया है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता फैलाने की जरूरत है। इसके अलावा, ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए 8,500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसका उद्देश्य एक मई 2018 तक 100 प्रतिशत ग्रामीण विद्युतीकरण है।
जेटली ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए 35,984 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा सरकार की मंशा पांच वर्षो में सरकार की आय दोगुना करने की है।
उन्होंने कहा कि सरकार देश में सभी घरों तक रसोई गैस की पहुंच सुनिश्चित करना चाहती है। इस संदर्भ में सरकार स्वेच्छा से रसोई गैस सब्सिडी छोड़ने वाले 75 लाख मध्यवर्गीय एवं निम्न मध्यवर्गीय परिवारों की प्रशंसा करती है।
जेटली ने स्वास्थ्य क्षेत्र के बारे में कहा कि एक नई योजना शुरू की जा रही है जिसमें प्रत्येक परिवार को एक लाख रुपये तक का कवर दिया जाएगा।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ