मुख्य समाचार
क्या पुराने रंग में लौटेगी चारधाम यात्रा?
देहरादून। केदारनाथ आपदा के बाद से ही चारधाम यात्रा को लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है। विगत साल केदारनाथ में भले ही तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा हुई लेकिन यह उम्मीद से काफी कम रही। राज्य सरकार ने भी इस यात्रा के लिए प्रचार किया और बताने की कोशिश की केदारनाथ यात्रा सुरक्षित है, लेकिन इसका काफी कम असर हुआ। यात्रा के प्रति लोगों को फिर से उत्साहित करने के लिए कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भी केदारनाथ पहुंचे। इसके बावजूद यात्रा अपेक्षित नहीं रही। अब चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में कयासबाजी हो रही है कि क्या इस बार चारधाम यात्रा अपने पुराने रंग में लौटेगी?
14 स्थानों पर होगा तीर्थयात्रियों का पंजीकरण
चारधाम तीर्थयात्रियों को पंजीकरण में दिक्कत न हो, इसके लिए पर्यटन विभाग ने पंजीकरण केंद्रों और काउंटर की संख्या में इजाफा कर दिया है। सचिव पर्यटन शैलेश बगोली ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पिछले साल कुल 11 स्थानों रेलवे स्टेशन हरिद्वार, रोडवेज बस स्टेंड ऋषिकेश, हेमकुंड गुरुद्वारा ऋषिकेश, जानकी चट्टी, गंगोत्री, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग, केदारनाथ, पांडुकेश्वर, गोविंद घाट में पंजीकरण केंद्र स्थापित किए थे।इस वर्ष इन पंजीकरण केंद्रों के साथ ही तीन नए केंद्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग हरिद्वार एवं उत्तरकाशी के हीना और दोबाटा में भी पंजीकरण केंद्र खोले जा रहे हैं।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग हरिद्वार में पंजीकरण केंद्र स्थापित कर दिया गया है, जबकि हीना एवं दोबाटा में इंटरनेट उपलब्धता व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि यात्रा शुरू होने से पूर्व इन केंद्रों पर भी फोटो मैट्रिक पंजीकरण कार्य शुरू किया जा सके। इस वर्ष चार धाम यात्रियों की भारी संख्या के मद्देनजर 15 अतिरिक्त काउंटर स्थापित किए जा रहे हैं। इस प्रकार आगामी चार धाम यात्रा में 14 फोटोमैट्रिक पंजीकरण केंद्रों के 50 काउंटर्स के माध्यम से यात्री पंजीकरण का कार्य किया जाएगा।
आनलाइन पंजीकरण सुविधा
देश विदेश के चारधाम तीर्थयात्रियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा 50 रुपये प्रति तीर्थयात्री की दर से पूर्व वर्षों की भांति उपलब्ध रहेगी। चारधाम के लिए अब तक 68 यात्रियों द्वारा आनलाइन पंजीकरण कराया गया है। वर्तमान में रेलवे स्टेशन हरिद्वार, रोडवेज बस स्टैंड ऋषिकेश एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में पंजीकरण काउंटर संचालित हैं। जहां पैदल चारधाम करने वाले 57 तीर्थयात्रियों द्वारा अब तक पंजीकरण कराया है। बाकी 11 स्थानों पर छह मई से फोटोमैट्रिक पंजीकरण कार्य शुरू किया जाएगा।
गंगोत्री धाम में बुनियादी सुविधाओं का टोटा
गंगोत्री तीर्थधाम के कपाट नौ मई को खुलेंगे। यहां यात्रा की तैयारी को लेकर लोगों का गंगोत्री पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। गंगोत्री में जाड़ों के कपाट बंदी के बाद से बंद पड़ी उरेडा की 150 और 20 किलोवाट की दोनों लघु जलविद्युत परियोजनाओं को अब तक चालू नहीं किया जा सका है। इसके अलावा यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। गंगोत्री के लिए तीन स्रोत से पानी टेप कर बनायी गई पेयजल योजनाओं के नलों पर अभी तक पानी नहीं चल पाया है। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल और साधु सभा गंगोत्री के पूर्व सचिव ब्रह्मचारी अनिल स्वरूप का कहना है कि यात्रा शुरू होने से एक माह पहले बिजली, पानी और दूरसंचार सुविधाएं बहाल किया जाना जरूरी है।
बद्रीनाथ राजमार्ग पर कैमरों की नजर
गोपेश्वर। इस बार बदरीनाथ मार्ग पर पुलिस प्रशासन की कड़ी निगहबानी होगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने इस राजमार्ग पर पांच स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये। पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था और यातायात को सही तरीके से संचालित करने के लिए तैयारियों में जुट गया है। चारधाम यात्रा के प्रमुख पडाव श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सही संख्या और संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के लिए जनपद पुलिस की ओर से मार्ग के पांच प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। जिले के गौचर, नंदप्रयाग, चमोली, हनुमानचट्टी और बद्रीनाथ धाम के बस अड्डे पर विभाग की ओर से इन कैमरों को लगाया जाएगा। इन कैमरों के लग जाने से पुलिस को न सिर्फ यात्रा व्यवस्था को दुरस्थ करने में सहूलियत मिलेगी, बल्कि यात्री वाहनों की संख्या के साथ-साथ बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड में आने वाले यात्रियों की सही संख्या का पता भी लग पाएगा। एसपी चमोली प्रीती प्रियदर्शिनी का कहना है कि इन कैमरों के लग जाने से पुलिस न सिर्फ सभी यात्री वाहनों पर नजर रखेगी, बल्कि संदिग्ध पाए जाने पर वाहनों की धरपकड़ में भी ये कैमरे काफी मददगार साबित होंगे।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद