Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

एक बच्चा जिसका जन्म मां-बाप की मौत के चार साल बाद हुआ

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आपने ‘कुंवारा बाप’ पिक्चर देखी होगी। फिल्म का नाम सुनकर ही हंसी आती है। खैर, बात असल ज़िन्दगी की करते हैं। अभी तक आपको ये लग रहा होगा कि ये खबर झूठी है या हम, आपको टीवी चैनलों की तरह बस लुभा रहे हैं। जी नहीं, ये खबर चीन से है और सच्ची है। अरे! ये चीन की कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं है। पूरी बात तसल्ली से बताते हैं।

बच्चे के मां-बाप 2013 में एक रोड एक्सीडेंट में मारे गए थे। लेकिन दोनों ने अपने भ्रूण पहले ही सुरक्षित रखवा दिए थे। वो चाहते थे कि उनका बच्चा आईवीएफ तकनीक से जन्म ले। मां-बाप की मौत के बाद उनके भ्रूण को चीन के नानजिंग हॉस्पिटल में करीब माइनस 196 डिग्री टेम्प्रेचर पर रखा गया था। आपको बता दें कि, चीन में सरोगेसी पर पाबंदी है। तो ऐसे में एक ही विकल्प बचता है कि सरोगेशन के लिए चीन के बाहर कोख ढूंढी जाए। जिस बच्चे की बात हम कर रहे है उस बच्चे को कोख अफ्रीकी देश लाओस में एक महिला से मिली थी। वहां एक महिला की कोख में भ्रूण को प्लांट किया गया और दिसंबर 2017 बच्चे का जन्म हुआ।

बच्चे का नाम तियांतियां रखा गया। तियांतियां के सामने नागरिकता की समस्या आ रही थी। क्योंकि सरोगेट मदर टूरिस्ट वीजा लेकर चीन आई और उसे जन्म दिया। इसलिए चीन उसे लाओस का नागरिक मान रहा था। तब बच्चे को चीनी नागरिक साबित करने के लिए दादा-नाना को अपना डीएनए टेस्ट देना पड़ा था।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending