अन्तर्राष्ट्रीय
चीन को फिर से सताने लगा कोरोना का डर, वुहान के लोगों का होगा टेस्ट
नई दिल्ली। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से निकला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में फैल चुका है। पिछले साल दिसंबर में इस शहर से कोविड-19 महामारी की उत्पत्ति हुई थी।
हालांकि बाद में इस वायरस पर शहर ने काबू पा लिया था लेकिन अब चीन को एक बार फिर वायरस के फैलने का डर सता रहा है। चीन अब वहां के उन सभी निवासियों की न्यूक्लेइक एसिड टेस्ट कराएगा जिनका पहले टेस्ट नहीं किया गया है। ऐसा बिना लक्षण वाले नोवल कोरोनावायरस मामलों को जानने के लिए किया जा रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह निर्णय शहर में लगातार बिना लक्षण वाले संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है। इससे लोगों में चिंता व्याप्त हो गई है।
शहर की सरकार की गुरुवार को एक बैठक के बाद अधिकारियों ने कहा कि बड़े पैमाने पर परीक्षण का उद्देश्य बिना लक्षण वाले मामलों की समय पर पहचान करना और उन्हें क्वारंटाइन करना है, ताकि कारखानों, व्यवसायों और स्कूलों में काम फिर से शुरू करने के लिए सुरक्षित वातावरण बन सके।
इससे पहले करीब 1 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में 30 लाख से अधिक लोगों का न्यूक्लेइक एसिड टेस्ट पूरा किया गया था। आगामी टेस्ट में उन आवासीय कंपाउंड्स को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां से पहले संक्रमण की सूचना मिली थी। इसके साथ ही पुरानी और घनी आबादी वाले इमारतों में भी टेस्ट किया जाएगा।
टेस्टिंग एजेंसी टार्गेट एरिया में अपनी टीम भेजेंगे, न कि लोगों को अस्पताल आने के लिए कहा जाएगा। वुहान में एक सप्ताह में कोविड-19 के छह नए पुष्ट मामले आए हैं। यहां एक महीने से भी अधिक समय से कोई मामला सामने नहीं आया था। चीन में शुक्रवार तक कोविड-19 के 82,933 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इससे अब तक 4633 लोगों की मौत हो चुकी है।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका में हैलोवीन पार्टी के दौरान फायरिंग, 3 की मौत
न्यूयार्क। अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के डेनवर के उत्तर में स्थित नॉर्थग्लेन शहर में हैलोवीन के अवसर पर एक घर में चल रही पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.
नॉर्थग्लेन पुलिस विभाग ने बताया कि अधिकारी आधी रात के बाद एक घर में आयोजित पार्टी में पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति मृत मिला जबकि पांच अन्य गोली लगने से घायल थे. उसने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन इस घटना से जनता के लिए कोई खतरा नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने जनता से ऐसी कोई भी जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया जो जांच में मदद कर सके.
-
आध्यात्म18 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म18 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन