खेल-कूद
क्राइस्टचर्च टेस्ट : न्यूजीलैंड को हरा नंबर-1 बना आस्ट्रेलिया
क्राइस्टचर्च| हगले ओवल मैदान पर खेल गए दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन बुधवार को आस्ट्रेलिया ने मेजबान न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर श्रृंखला के साथ-साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। यह टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम का आखिरी टेस्ट मैच था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 201 रनों के छोटे से लक्ष्य को आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया की तरफ से जोए बर्न्स ने 65 और कप्तान स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 53 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 45 रनों का योगदान देकर अहम भूमिका निभाई। स्मिथ के साथ एडम वोग्स 10 रनों पर नाबाद लौटे। पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले बर्न्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अपने अंतिम मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम का करना पड़ा हार का सामना
पांचवें दिन अपने चौथे दिन के स्कोर 70 रन पर एक विकेट से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया को नाबाद बल्लेबाजों ख्वाजा और बर्न्स ने धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। ख्वाजा 113 के कुल स्कोर पर टिम साउदी का शिकार हुए। इसके बाद आए कप्तान स्मिथ ने बर्न्स का साथ दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी थी। बर्न्स 179 के कुल स्कोर पर ट्रैंट बाउल्ट का शिकार बने। बर्न्स ने अपनी पारी में 162 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए। इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा और स्मिथ ने वोग्स के साथ नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। स्मिथ ने अपनी पारी में महज 46 गेंदों का सामना किया और चार चौके और एक छक्का लगाया।
इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड को 2-0 से शिकस्त देकर नंबर एक टेस्ट टीम का दर्जा भी हासिल कर लिया है। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम को अपनी आखिरी श्रृंखला में हार झेलनी पड़ी। उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट में भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और पहली पारी में महज 54 गेंदों में शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जमाने का रिकार्ड अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में मैक्लम के 79 गेंदों में 145 रनों की मदद से 370 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आस्ट्रेलिया ने बर्न्स के 170 और स्मिथ के 138 रनों की सहायता से 505 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 335 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को 201 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे आस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच के अंतिम दिन हासिल कर जीत दर्ज की।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म4 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद6 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद9 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार