Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मध्य प्रदेश

24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद

Published

on

Loading

मध्य प्रदेश। प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए विदेशी निवेश आकर्षित करने सीएम डॉ. मोहन यादव 24 से 30 नवंबर तक यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे। वे यूके के लंदन, बर्मिंघम तथा जर्मनी के म्यूनिख और स्टटगार्ट का दौरा करेंगे। दोनों देशों में इन्वेस्ट एमपी इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया जाएगा। सीएम यूके में उद्योग जगत के 120, जर्मनी में 80 दिग्गजों से मप्र में निवेश संबंधी चर्चा करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक ग्वालियर, सागर, उज्जैन, जबलपुर और रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो चुका है, जबकि सीएम मोहन कोयंबटूर, मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता में भी कार्यक्रम आयोजित करके के अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश करने की बातचीत कर चुके हैं, जबकि अब वह विदेश दौरा करके भी मध्य प्रदेश में और भी निवेश लाने की तैयारी में हैं।

ये भी जानिए

25 नवंबर: लंदन में फ्रेंड्स ऑफ मप्र प्रवासी भारतीयों के रात्रि-भोज में शामिल होंगे।
26 नवंबर: इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मप्र, इंटरैक्टिव सेशन में लगभग 120 प्रतिभागियों से चर्चा।
27 नवंबर: वारविक विवि का भ्रमण। जर्मनी के लिए प्रस्थान कर रात 8.20 बजे म्यूनिख पहुंचेंगे।
28 नवंबर: सुबह बवेरिया राज्य के नेताओं और म्यूनिख में कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया से चर्चा करेंगे। इंवेस्ट एमपी इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे। इसमें लगभग 80 प्रतिनिधियों से मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा होगी। डॉ. यादव इन्टरैक्टिव सेशन के बाद उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग में भी निवेश संबंधी चर्चा करेंगे।

Continue Reading

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश सरकार बना रही है किसान आई.डी, जिससे किसानों को होगा फायदा

Published

on

Loading

मध्य प्रदेश। सरकार अब मध्यप्रदेश के किसानों की प्रोफाइल तैयार करा रही है। इसके लिए प्रत्येक किसान की विशिष्ट किसान आई.डी.(फार्मर आईडी) बनाई जा रही है। ताकि किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ सुगम और पारदर्शिता के साथ मिले सके। साथ ही किसान की सभी जानकारी एक ही जगह रेकॉर्ड के रूप में रहे। इसको लेकर अब राजगढ़ जिले के किसानों की फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

बता दें कि किसान की प्रोफाइल में किसान से संबंधित सभी प्रकार के रिकोर्ड दर्ज रहेंगे। जिसमें किसान की जमीन से लेकर केसीसी और अन्य ऋण खाता, प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि का रिकोर्ड, बीमा राशि आहरण आदि सभी डेटा मौजूद रहेगा। दर्ज रहेगा रेकॉर्ड किसान की प्रोफाइल तैयार होने से जमीन का हेरफेर भी नहीं किया जा सकेगा।

फार्मर आईडी में किसान का आधार कार्ड, समग्र आईडी और ऋण पुस्तिका का रिकोर्ड एक साथ रहने से किसान के नाम से जितनी भी जमीन रहेगी चाहे फिर जमीन अन्य जिले में हो सभी जगह की जमीन का प्रोफाइल में रिकोर्ड रहेगा। पट्टा के जमीन का भी रिकोर्ड आईडी में दर्ज रहेगा। साथ ही प्रोफाइल में किसान के ऋण खाता, केसीसी, बैंक आदि किसान से जुड़े सभी जानकारी रहेगी।

Continue Reading

Trending