प्रादेशिक
पश्चिमी यूपी में थमा चुनाव प्रचार, सीएम योगी बोले- अब विकास की होगी राजनीति
गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक धीरेंद्र सिंह के पैतृक कस्बे रबूपुरा से आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों के मतदाताओं से अपील की। सीएम ने विकास के लिए वोट देने की अपील की। इस क्षेत्र के 11 जिलों में 58 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा। फिलहाल इनमें से 53 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं।
“कर्फ्यू, दंगों और अपराधियों से पश्चिम उत्तर प्रदेश को मिली निजात”
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “वेस्ट यूपी की पहचान 2017 तक कर्फ्यू, दंगों और अपराधियों के कारण होती थी। आज एशिया का सबसे बड़ा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क, डाटा सेंटर और देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी पश्चिम उत्तर प्रदेश की पहचान बन गई हैं।
2017 के बाद वेस्ट यूपी से अपराध खत्म हो गया है। आप लोगों को विकास को सुरक्षा को चुनना है। मैं जेवर में खड़े होकर पहले चरण की सभी 58 विधानसभा सीटों के मतदाताओं से अपील करता हूं कि सम्मान और सुरक्षा को चुनिए। 10 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवारों को वोट देकर भारी बहुमत से जिताएं।”
“बेटियां सबकी बराबर हैं, 2017 से पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत महिला सुरक्षा से की। योगी बोले, “बेटियां सबकी बराबर होती हैं। आप याद कीजिए, वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। आज हमारी बेटियां सुरक्षित हैं। उनका सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। अब विकास की राजनीति होगी। अपराध, दंगे, कर्फ्यू और गुंडागर्दी का उत्तर प्रदेश में कोई स्थान नहीं बचा है। समाजवादी पार्टी और दूसरे दलों की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को डार्क जोन बना दिया था। बिजली नहीं थी। अपराध और अपराधियों का बोलबाला था। आज यूपी के हर गांव, शहर और कस्बे में 24 घंटे बिजली है। अपराधी नजर नहीं आते हैं।”
“सीएम ने चुनाव आचार संहिता का रखा पूरा ख्याल”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदर्श आचार संहिता का पूरा ख्याल रखा। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक प्रथम चरण के लिए प्रचार का मंगलवार अंतिम दिन था। शाम 5:00 बजे तक ही प्रचार की इजाजत दी गई थी। लिहाजा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4:57 बजे पर अपना भाषण समाप्त कर दिया।
वह बेहद संक्षिप्त बोले और केवल 8 मिनट में अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने दो बार प्रथम चरण की सभी 58 विधानसभा सीटों के मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की। अपने भाषण के आखिर में गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों के प्रत्याशियों के लिए मतदान करने की जनता से अपील की।
उत्तर प्रदेश
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यहां के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में कटरा बिल्हौर-हाईवे पर डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उनके परिजनों को सूचित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ऑटो और डीसीएम की तेज रफ्तार बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिवारों को जल्द ही उचित सहायता प्रदान की जाएगी और हादसे की विस्तृत जांच की जाएगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म21 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल